Rajasthan by-election: राजस्थान उपचुनाव की सातों सीटों पर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, पहली बार चुनाव लड़ेंगे 6 उम्मीदवार
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव और उपचुनाव को लेकर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है। महाराष्ट्र और झारखंड के बाद कांग्रेस ने अब राजस्थान उपचुनाव के अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये है। कांग्रेस ने यहां सातों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। इनमें से 6 प्रत्याशी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
Rajasthan by-election: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Jharkhand assembly elections) और उपचुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है। महाराष्ट्र और झारखंड (Maharashtra and Jharkhand) के बाद कांग्रेस (congress) ने अब राजस्थान उपचुनाव (Rajasthan by-election) के अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये है। कांग्रेस ने यहां सातों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। इनमें से 6 प्रत्याशी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेन ने झुंझुनूं विधानसभा सीट (Jhunjhunu assembly seat) से मौजूदा सांसद के बेटे को मैदान में उतारा गया है।
खींवसर सीट से रतन चौधरी को मिला टिकट
कांग्रेस ने रामगढ़ विधानसभा सीट (Ramgarh assembly seat) से आर्यन जुबेर (Aryan Zuber) को टिकट दिया है। वे पूर्व विधायक जुबेर खान के बेटे हैं। वहीं, खींवसर सीट से रतन चौधरी के नाम की घोषणा की गई है। इसके बाद उनके पति ने बीजेपी (BJP) से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर गठबंधन की चर्चाओं पर रोक लगा दी है।
बीजेपी ने 6 सीटों पर ही कैंडिडेट उतारे
दूसरी तरफ, बीजेपी ने चार दिन पहले ही उपचुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की थी। जिसमें पार्टी ने 6 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान किया था और चौरासी सीट (eighty-four seats) छोड़ दी थी। वहीं बीजेपी ने चौरासी सीट पर अभी तक किसी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। वहीं, आरएलपी ने भी अभी तक खींवसर से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। उपचुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है।
पत्नी को टिकट मिलते ही भाजपा से इस्तीफा
कांग्रेस ने खींवसर सीट (Khinvsar seat) पर हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से गठबंधन नहीं किया है। इस सीट से कांग्रेस ने खुद का उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस ने खींवसर सीट से सवाई सिंह चौधरी (Sawai Singh Chaudhary) की पत्नी रतन चौधरी (Ratan Chaudhary) को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि सवाई सिंह पिछली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में चले गए थे, लेकिन कांग्रेस ने उनकी पत्नी कांग्रेस में है। वहीं कांग्रेस ने रतन चौधरी को उपचुनाव में टिकट दिया है। जिसके बाद सवाई सिंह चौधरी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बुधवार देर रात ही इसकी घोषणा कर दी।
नेताओं के परिवारों से ही बनाए उम्मीदवार
कांग्रेस ने रामगढ़ से दिवंगत विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को टिकट दिया है। वहीं झुंझुनूं से सांसद बृजेंद्र ओला (Jhunjhunu MP Brijendra Ola) के बेटे अमित ओला को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने रामगढ़ और झुंझुनूं सीटों पर नेताओं के परिवारों से ही उम्मीदवार बनाए हैं।