SP leader azam khan: सपा नेता आजम खां के ठिकानों पर शुक्रवार को भी आयकर विभाग की जारी कार्रवाई
SP leader azam khan: आयकर विभाग ने लखनऊ, रामपुर सहित आजम खां के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की जो शुक्रवार को भी जारी है।
SP leader azam khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खां (Azam Khan) के घर आयकर विभाग (Income tax department) की छापेमारी शुक्रवार को भी जारी है। इस दौरान उनके घर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आयकर विभाग ने रामपुर (Rampur), लखनऊ (Lucknow), सहारनपुर (Saharanpur), और गाजियाबाद (Ghaziabad) में छापेमारी की है। बताया गया कि यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट (Al Jauhar Trust) को लेकर हुई है। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की छापेमारी के वक्त सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर ही थे।
दो दिन से जारी है कार्रवाई
शुक्रवार को एक बार फिर आयकर विभाग के अधिकारीयो के व्दारा आजम खां के घर में तलाशी शुरु हुई। टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) में एकाउंटेंट के घर पहुंचकर भी दस्तावेज खंगाले। जौहर यूनिवर्सिटी के साथ ही आजम खां के हमसफर रिसोर्ट पर भी दिनभर टीमें जांच पड़ताल करती रहीं। इस दौरान आजम खां के घर के बाहर फोर्स के जवानों के साथ- साथ स्थानीय पुलिस (Police) भी तैनात रही।
पहले से है दोषी
एमपी-एमएलए अदालत (MP-MLA court ) ने पिछले वर्ष सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खां को एक विवादित भाषण देने के मामले में दोषी ठहराया था। यह मामला वर्ष 2019 में मिलक कोतवाली क्षेत्र के खटानगरिया गांव (Khatanagariya village) में एक सार्वजनिक बैठक में दिये गये खां के बयान से सम्बन्धित था। इस मामले में उन्हें तीन साल कैद की सजा सुनाई गई थी। रामपुर से 10 बार विधायक (Legislator ) रह चुके आजम खां को सजा सुनाये जाने के बाद यूपी विधानसभा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने IT की छापेमारी को लेकर कहा
आजम खां के घर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा "आजम खान के यहां छापेमारी कोई पहली घटना नहीं है भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब-जब डरती है, छापे मारों से अपने काम करवा कर नेताओं को मैनेज करने की कोशिश करती है। आजम खान डरने वालों में से नहीं हैं। आजम खान हेमंतविश्वकर्मा, सुरेंद्र अधिकारी, नारायण राणे और अजीत पवार की तरह नहीं है। अब भाजपा का छापा मार दस्ता उनकी सरकार नहीं बचा पाएगा।"
ये भी पढ़ें-
सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर सुबह से इनकम ट्रैक्स के छापे
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम आजम खां की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी (Mohammed Ali Jauhar University) के ट्रस्ट और खातों के लेनदेन की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार आजम खां और उनका परिवार इस समय घर के अंदर ही मौजूद है लेकिन केंद्रीय सुरक्षा बलों ने आजम खां के घर को चारों तरफ से घेर रखा है और आजम खां से किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। फिलहाल आजम खां के घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों का पहरा है और अंदर आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं।