Pune News: समलैंगिक संबंध रखने से किया इंकार, तो गे पार्टनर ने की हत्या

21 साल का मृतक महेश साधु डोके पुणे जिले का रहने वाला था। उसका आरोपी गायकवाड़ नाम के व्यक्ति के साथ समलैंगिक संबंध था। गायकवाड़ मृतक युवक का गे पार्टनर था और पेशे से एक ठेकेदार था। 

Pune News: समलैंगिक संबंध रखने से किया इंकार, तो गे पार्टनर ने की हत्या

Pune News: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक कॉलेज स्टूडेंट की समलैंगिक संबंधों को लेकर हत्या कर दी गई। पुणे के बीजीएस कॉलेज (BJS College Pune) में पढ़ने वाले स्टूडेंट की उसके ही गे पार्टनर ने चाकू से मारकर हत्या कर दी। हमले के बाद गंभीर रुप से घायल स्टूडेंट को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

बीजीएस कॉलेज में बीबीए के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा 21 साल का मृतक महेश साधु डोके पुणे जिले का रहने वाला था। उसका आरोपी गायकवाड़ नाम के व्यक्ति के साथ समलैंगिक संबंध था। गायकवाड़ मृतक युवक का गे पार्टनर था और पेशे से एक ठेकेदार था। 

मौत से पहले बताई पूरी सच्चाई 

अस्पताल (Hospital in Pune) ले जाने के दौरान महेश की मौत हो गई हालांकि मरने से पहले उसने अपने साथ मौजूद एक दोस्त को सारी सच्चाई बताई। इसके बाद वह बेहोश हो गया। महेश ने बताया कि गायकवाड़ उसका दोस्त है और दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थे। कुछ समय पहले उसने गायकवाड़ के साथ रिश्ता रखने से इनकार कर दिया था जिसकी वजह से गायकवाड़ काफी गुस्से में था। 

कॉलेज से लौटने के दौरान हमला

पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर महेश अपने कॉलेज से घर लौट रहा था। जब वो बकोरी स्ट्रीट पर स्थित आरव ब्लिस सोसायटी के पास पहुंचा तो गायकवाड़ ने पीछे से आकर महेश के सिर और गर्दन पर हमला कर दिया। इसके बाद गायकवाड़ वहां से फरार हो गया। स्थानीय छात्रों ने महेश को घटनास्थल के पास में ही स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, गंभीर स्थिति को देखते हुए महेश को ससून अस्पताल (sassoon hospital in pune) में रेफर कर दिया। हालांकि ससून ले जाने के दौरान महेश की रास्ते में ही मौत हो गई। 

आरोपी की तलाश जारी

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बताया कि हमले के बाद से आरोपी गायकवाड़ फरार है और पुलिस (Maharashtra Police) उसकी तलाश कर रही है। साथ ही मृतक महेश के शव को पोस्‍टमॉर्टम के ल‍िए भी भेज द‍िया गया है।