Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट करने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

यूपी के प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश अजमल के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

Pratapgarh News:  प्रतापगढ़ में फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट करने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश अजमल के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक कलेक्शन एजेंट से (Robbery from collection agent) दिन में तमंचा सटाकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने 15 हजार नगदी और मोबाइल लूट कर भाग गए थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने अजमल समेत दो लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। 

पूछताछ में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ अंतू थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट लोन की किस्त लेने लोहंगपुर गांव गया था। वहां से वो कलेक्शन करने के बाद सेतापुर जाने के लिए निकला।इस दौरान गायघाट की सुनसान रास्ते पर बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों ने उसे रोका और तमंचा सटाकर कलेक्शन के 15 हजार रुपये मोबाइल लूटकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी शिवनारायण वैश के साथ ही अंतू और नगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस फौरन लुटेरों की तलाश में जुटी गई। जिसके बादपुलिस ने गायघाट पुल के पास से एक संदिग्ध को पकड़ लिया। वहीं दूसरी ओर स्वॉट टीम के लोग भी मौके पर पहुंचे और लोहंगपुर की ओर जाने के रास्ते के सीसीटीवी का फुटेज चेक की। बताया जा रहा है कि रात करीब 9:45 बजे अंतू के ही रामगढ़ी चौराहे पर बाइक से आए तीन युवकों को पुलिस ने रोका तो वो फायरिंग करने लगे। जिसके चलते पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक युवक पैर में गोली लग गई।

घायल को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

पुलिस ने बताया कि आरोपी नगर कोतवाली के आवास विकास कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय अजमल है। वहीं पुलिस ने अजमल के साथी शहबाज को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एक युवक अंधरे का फायदा उठा कर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने मीडिया को बताया की चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रोका तो वे फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक युवक पैर में गोली लगी है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।