Punjab Jail: पंजाब जेल में हिंसक झड़प, गैंगस्टरों के 2 गुट आपस में भिड़े, 2 की मौत, दो घायल

पंजाब की संगरूर जेल में शुक्रवार की रात कैदियों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। जेल में बंद गैंगस्टरों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। जिसमें 2 कैदियों की मौत हो गई, जबकि दो कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Punjab Jail: पंजाब जेल में हिंसक झड़प, गैंगस्टरों के 2 गुट आपस में भिड़े, 2 की मौत, दो घायल

Punjab Jail:  पंजाब की संगरूर जेल (Sangrur Jail of Punjab) में शुक्रवार की रात कैदियों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। जेल में बंद गैंगस्टरों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। जिसमें 2 कैदियों की मौत हो गई, जबकि दो कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं जिनकी हालत गंभीर है उन्हें राजिंदरा मेडिकल कॉलेज पटियाला (Rajindra Medical College Patiala) रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये हमला तेजधार कटर से किया गया। वहीं पुलिस ने करीब 10 कैदियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

जेल के अंदर-बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा  

जेल से मिली जानकारी के मुताबिक, ये झड़प जेलबंदी के दौरान हुआ। हमला किसी नुकीली चीज से किया गया था। वहीं इस हिंसक झड़प का पता चलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आलाधिकारी भी एक्टिव हो गए। घटना के बाद जेल के अंदर-बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही घायल कैदियों की सुरक्षा में भी पुलिस तैनात की गई है।

जेलबंदी के दौरान हुई हिंसक झड़प

उप महानिरीक्षक जेल सुरिंदर सिंह (Deputy Inspector General Jail Surinder Singh) ने बताया कि 19 अप्रैल की शाम लगभग 7 बजे जेलबंदी हो रही थी। इस दौरान कैदी 6 नंबर वार्ड में बंदी करने के लिए गए तो, वहां से 10 कैदी बाहर निकलकर 7 नंबर वार्ड में चले गए और वहां पर बंद चार कैदियों पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। इस पर जेल का अलार्म बज गया। अलार्म की आवाज सुनते ही भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों की आपस में पुरानी रंजिश है। अब पुलिस बैरक में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, मरने वाले कैदी मोहम्मद हारिस और धरमिंदर सिंह हैं, जबकि घायलों की पहचान गगनदीप सिंह और मोहम्मद शाहबाज के रूप में हुई है। 

करीब 6 सालों से जुझार जेल में बंद है सिमरनजीत 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, सिमरनजीत सिंह उर्फ जुझार ने अपने 8 साथियों के साथ मोहम्मद शाहबाज और उसके साथियों पर कटर से हमला कर दिया। सिमरनजीत सिंह जुझार गैंग का प्रमुख है। सिमरनजीत सिंह उर्फ जुझार का नाम संदीप सिंह नंगल अंबिया की हत्या में भी सामने आया था। सिमरनजीत सिंह पंजाब अमृतसर के रसूलपुर कलर का रहने वाला है। उसके खिलाफ धारा 302, 307, फिरौती समेत अलग-अलग लगभग 18 मामले दर्ज हैं। सिमरनजीत करीब 6 सालों से जुझार जेल में बंद है।