Randeep Hooda and Lynn Laishram marriage: एक दूजे के हुए रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम, मैतई रीति-रिवाजों से की शादी
रणदीप हुड्डा कल अपनी लांग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने बुधवार को मणिपुरी रीति-रिवाज से शादी की है।
Randeep Hooda and Lynn Laishram marriage: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) कल अपनी लांग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lynn Laishram) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने बुधवार को मणिपुरी रीति-रिवाज (Manipuri customs) से शादी की है। दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
रणदीप और लिन मणिपुरी पोशाक में नजर आ रहे हैं और शादी रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया लिन लैशराम इतनी खूबसरूत लग रही है की लोगों की निगाहें बस उनपर ही टिक गईं। शादी में उनके परिवार के लोग और करीबी लोग शामिल हुए थे।
मणिपुरी रीति-रिवाज से हुई शादी
जहां एक ओर बॉलीवुड के लोग वेस्टर्न कल्चर में शादी करने को ज्यादा इंपोर्टेन्स देते है वहीं रणदीप और लिन ने पारंपरिक तरीकें से शादी करने को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे है। फोटो में रणदीप व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल आउफिट में बेहद डैशिंग लग रहे हैं। रणदीप ने Kokyet पगड़ी, पुण्यात यानी कुर्ता, फीजोम यानी धोती और इन्नाफी यानी चारो पर लपेटे जाने वाला कपड़ा पहना था।
दूसरी ओर, लिन पारंपरिक मणिपुरी पोटलोई पोशाक में एक राजकुमारी की तरह लग रही थी, जो मोटे कपड़े और बांस से बनी एक बेलनाकार स्कर्ट है। उस पर भारी सजावटी काम के साथ लाल साटन का कपड़ा सजा हुआ था।इसके साथ लिन ने पारंपरिक सोने के आभूषणों के साथ शादी का लुक पूरा किया। ये लवबर्ड्स बुधवार को इम्फाल में शादी के बंधन में बंधे। उन्होंने परिवार के सदस्यों और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में पारंपरिक मैतेई समारोह में शादी की।
मुंबई में देंगे रिसेप्शन
रणदीप हुड्डा ने मणिपुर में शादी की है जिसमें उनकी फैंमिली और कुछ खास फ्रेंडस शामिल हुए थे। वही अब शादी के बाद एक्टर मुंबई में एक रिसेप्शन देंगे जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स शामिल होंगे। वहीं उनके फैंस उनके पारंपरिक विवाह समारोह को देखकर आश्चर्यचकित हो गए।