Prayagraj Murder Case: प्रयागराज में 10 वीं के स्टूडेंट की पीट-पीट कर हत्या, बहन से छेड़खानी का किया था विरोध
Prayagraj Murder Case: प्रयागराज के खीरी में बहन को छेड़ने के मामले में दसवीं में पढ़ने वाले एक छात्र की पीट पीट कर हत्या कर दी गई।
Prayagraj Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Police commissionerate prayagraj) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें दसवीं में पढ़ने वाले एक छात्र की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। ये पूरा मामला प्रयागराज के खीरी (kheri police station) से है। जानकारी के मुताबिक खीरी में स्कूल के बाहर छात्र को घेरकर उस पर पटरे से हमला किया गया। जिसके बाद मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने खीरी-कोहड़ार मार्ग पर जाम लगा दिया तो वहीं गैरसमुदाय के य़ुवकों पर छात्र के हत्या का आरोप लगाया है। हत्या की इस वारदात से हुए तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस हिरासत में तीनों आरोपी
पूरे मामले पर विस्तार से गौर करें तो दसवीं (class 10 students) में पढ़ने वाला 16 साल का छात्र सत्यम शर्मा ने अपनी चेचरी बहन से छेड़खानी करने वाले युवकों का विरोध किया था जिसके बाद हमलावरों ने बीच सड़क पर उसे घेरकर पटरे से हमला किया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक हमलावर गैस समुदाय से हैं। पुलिस ने माहौल को देखते हुए छात्र के शव को भेजवा दिया जिस पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने खीरी चौराहे पर जाम लगा दिया। वहीं पुलिस (Police prayagraj) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गैरसमुदाय के युवकों ने बहन से की थी छेड़खानी
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र सत्यम पुरादत्तु गांव का रहने वाला था। वह परमानंद इंटर कॉलेज में पढ़ता था। उसकी चचेरी बहन भी इसी स्कूल की 10वीं की छात्रा है। उसने बताया कि सोमवार को स्कूल बंद होने के बाद भाई-बहन वापस घर जा रहे थे।
तुर्कपुरवा मोहल्ले में पहुंचे थे कि तभी उसी मोहल्ले के रहने वाले गैरसमुदाय के कुछ युवकों, जो स्कूल के ही छात्र हैं, ने छात्रा का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की। बहन ने शोर मचाया तो सत्यम मनचलों का विरोध करने लगा। इस पर उन्होंने उस पर हमला बोल दिया और उसे घेरकर पटरे से पीट-पीट कर तब तक मारा जब तक कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर नहीं पड़ा।
इसके बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। घायल सत्यम आधे घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सत्यम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम
वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों को बेटे की मौत की खबर मिली तो वह आक्रोशित हो उठे। उधर जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए और शव वापस लाने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर खीरी चौराहे पर जाम लगा दिया। जिससे खीरी-कोहड़ार और खीरी-नारीबारी मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया।
मिली जानकारी के बाद आसपास के थानों की फोर्स समेत एसीपी कौंधियारा राजीव यादव मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाबुझा कर जाम खुलवाया। वहीं यमुना नगर के पुलिस आयुक्त के मुताबिक इस मामले में तीन आरोपरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल अब हालात नियंत्रण में हैं।