Noida-Delhi: नोएडा-दिल्ली के बीच अब नहीं होगी जाम की दिक्कत, 15 जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Noida-Delhi: नोएडा और दिल्ली के बीच की सड़कों पर आए दिन भारी जाम लगने की वजह से अब एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा अथॉरिटी को एक रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट के आधार पर 15 महत्वपूर्ण जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे।

Noida-Delhi: नोएडा-दिल्ली के बीच अब नहीं होगी जाम की दिक्कत, 15 जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Noida-Delhi: नोएडा-दिल्ली (Delhi NCR) के बीच आने जाने वाले लोगों की भीड़ दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है, पहले जहां पीक आवर में ही लोगों को ट्रैफिक (Ttaffic police) की समस्याओं से दो चार होना पड़ता था तो वहीं अब ये स्थित हर समय देखने को मिलती है।

नोएडा पुलिस ने किया सर्वे

लेकिन अब दिल्ली सरकार (Delhi government) ने लोगों की इस समस्या को काफी हद तक कम करने का फैसला किया है। जिसके तहत नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida traffic Police) की ओर से एक सर्वे किया गया है, जिसकी रिपोर्ट नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) सौंप दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया है कि जल्द ही नोएडा और दिल्ली (Noida-Delhi) के बीच के 15 महत्वपूर्ण जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जिसके जरिये ट्रैफिक पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

इन 15 जगहों पर लगाए जाएंगे कैमरे

ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण को सड़कों की जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें चिल्‍ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर और दंड समेत कुल 15 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। जल्द ही कैमरा लगाने वाली एजेंसी से बात करके इस परियोजना (Government project) पर काम शुरू कर दिया जाएगा। 

फिलहाल इस वर्तमान में चिल्ला बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) के नजदीक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन बीच में करीब पांच किलोमीटर के दायरे में कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है जबकि गौर करने वाली बात ये है कि  इसी दायरे में जाम की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। यही वजह है कि सेक्टर-15ए फ्लाई ओवर, फिल्म सिटी फ्लाईओवर (film city flyover), डीएनडी टोल के दोनों ओर, लूप रोड, सेक्टर-18 फ्लाईओवर समेत अन्य स्थानों को चिह्नित कर एक विस्तृत रिपोर्ट नोएडा अथॉरिटी को सौंप दी गई है।

इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (Integrated Command Control Center) से होगा कैमरे का कनेक्शन 

नोएडा-दिल्ली (Noida-Delhi) के बीच 15 महत्वपूर्ण जगहों पर जो कैमरे लगाए जाएंगे उसका कनेक्शन नोएडा के सेक्टर 94 में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा ताकि जाम की छोटी से छोटी सूचना तुरंत ट्रैफिक पुलिस (Ttaffic police) को मिल सके।