Government Job : सरकारी विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन

सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। अगस्त में कई विभागों ने बंपर भर्तियां निकाली है। जीडीएस से लेकर एसएससी स्टेनो, रेलवे, एसबीआई समेत कई विभागों में बंपर भर्तियां निकली हैं। अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो, अपनी योग्यता के अनुसार इनमें अप्लाई कर सकते है।

Government Job : सरकारी विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन

Govt Jobs: सरकारी नौकरी (Government Job) के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। अगस्त में कई विभागों ने बंपर भर्तियां निकाली है। जीडीएस से लेकर एसएससी स्टेनो, रेलवे, एसबीआई समेत कई विभागों में बंपर भर्तियां निकली हैं। अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो, अपनी योग्यता के अनुसार इनमें अप्लाई कर सकते है। अंतिम तारीख निकलने के बाद आपको दोबारा इनमें शामिल होने का कोई मौका नहीं मिलेगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगस्त में किन विभागों ने कितनी भर्तियां निकाली है? और इन पदों के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख क्या है? 

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती

इंडिया पोस्ट जीडीएस (India Post GDS) की बंपर भर्ती के लिए 15 जुलाई से आवेदन जारी हैं। आज आवेदन की अंतिम तारीख है। इंडिया पोस्ट जीडीएस के 44,228 पदों पर भर्ती की जाएगी। देश के विभिन्न सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों के लिए भर्ती निकली है। इच्छुक अभ्यर्थी आज शाम तक इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भर्ती

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) रिसर्च टीम, डेवलपमेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर समेत अन्य 1040 पदों पर वैकेंसी निकली है। इन पदों पर 19 जुलाई से आवेदन किये जा रहे हैं, वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 अगस्त 2024 है। 

एसएसटी स्टेनो भर्ती

एसएसटी स्टेनो (sst steno) 2024 के लिए 26 जुलाई से आवेदन जारी हैं। ग्रेड सी और डी के कुल 2006 पदों पर भर्ती निकली है। इस पदों के लिए 17 अगस्त 2024 रात 11 बजे तक आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइड ssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकतें है। वहीं आवेदन की फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2024 है।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भर्ती

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल सुपरवाइजर समेत अन्य 7951 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए 31 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 अगस्त 2024 है।