Pratapgarh News : तालाब में नहा रहे दो बच्चों की डूबने से हुई मौत, परिजनों का रो- रो कर हुआ बुरा हाल
प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा के पूरेदलपत शाह में मंगलवार को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। स्कूल से लौटने के बाद घर से थोड़ी दूर स्थित तालाब में नहाने गए बच्चे गहरे पानी में डूब गए। डूबने वाले बच्चों के नाम नाम आंश और शिवांश है।
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा के पूरेदलपत शाह में मंगलवार को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। स्कूल से लौटने के बाद घर से थोड़ी दूर स्थित तालाब में नहाने गए बच्चे गहरे पानी में डूब गए। डूबने वाले बच्चों के नाम नाम आंश और शिवांश है। अंश दो भाई, एक बहन में सबसे छोटा था। जबकि शिवांश तीन बहनों का अकेला भाई था।
गहरे पानी में डूबने से हुई मौत
गांव वालों ने बताया कि दोनों बच्चे शाम करीब 4 बजे एक साथ घर से निकले थे। कुछ देर बाद दोनों घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में कपड़ा और चप्पल उतार के नहाने लेगे। नहाते-नहाते दोनों गहरे पानी में चले गए। तालाब के आस-पास कोई नहीं था, जिसके चलते किसी को पता नहीं चल पाया और बच्चे डूब गए। थोड़ी देर बाद परिवार का एक आदमी तालाब की तरफ गया तो उसे बच्चों के कपड़े और चप्पल दिखी जिसके बाद वो भाग कर घर पंहुचा और दोनों बच्चों के बारे में पता करने लगा। जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन रोते बिलखते तालाब के पास पंहुचे।
आज होगा बच्चों का पोस्टमॉर्टम
गांव के लोगों ने तालाब से दोनों बच्चों का शव बाहर निकाला गया। बच्चों का शव देख कर परिजनों का रो-रो कर बुरा होल हो गया। शिवांश के पिता पूर्णमासी वर्मा और अंश के पिात पृथ्वीपाल किसान हैं। पृथ्वीपाल के दो बेटे और एक बेटी में अंश सबसे छोटा होने के कारण पूरे परिवार का दुलारा था। शिवांश तीन बहनों का अकेला भाई था। वह बहनों से छोटा था। दोनों के परिवार की महिलाएं शव देखकर अचेत हो गई। लोग शव का पोस्टमॉर्टम कराने की बात करने लगे तो परिजनों ने पुलिस के समझाने पर पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हो गए। आज उनके शवों का पोस्टमॉर्टम होगा।