BJP Leader Murder: इंदौर में बीजेपी नेता की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को दिया अंजाम

मध्य प्रदेश के इंदौर में चिमन बाग चौक पर रविवार तड़के भाजपा की युवा शाखा के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोनू कल्याणे के रूप में हुई है। वह भाजपा की युवा शाखा का इंदौर जिला इकाई का नेता था। आरोपी ने देर रात एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमनबाग चौराहे पर वारदात को अंजाम दिया।

BJP Leader Murder: इंदौर में बीजेपी नेता की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को दिया अंजाम

BJP Leader Murder: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में चिमन बाग चौक पर रविवार तड़के भाजपा की युवा शाखा के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोनू कल्याणे (monu kalyan) के रूप में हुई है। वह भाजपा की युवा शाखा का इंदौर जिला इकाई का नेता था। आरोपी ने देर रात एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमनबाग चौराहे पर वारदात को अंजाम दिया। कल्याणे अपने साथियों के साथ रविवार शाम शहर में आयोजित होने वाली 'भगवा रैली' के लिए जगह-जगह बैनर लगवा रहा था। 

पुलिस ने की दोनों आरोपियों की पहचान

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मोनू और उसके कुछ दोस्त रविवार अल सुबह पोस्टर और बैनर लगवा रहे थे। इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। पीयूष और अर्जुन के रूप में आरोपी की पहचान हुई है। दोनों मोनू के पड़ोसी हैं। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस उनकी तलाश में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। 
 
बीजेपी नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या का कारण व्यक्तिगत दुश्मनी है। मरने वाला मोनू कल्याणें मोदी कैबिनेट में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का करीबी बताया जा रहा है। वहीं बीजेपी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) समेत कई स्थानीय पार्टी नेता मृतक के घर पहुंचे हैं। वहीं बीजेपी नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है।