Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्‌डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान हुआ कुर्क

प्रयागराज के उमेश पाल समेत दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल 5 लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के मकान पर पुलिस ने शनिवार को कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने ढोल बजाकर व मुनादी कराने के बाद दोनों के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है।

Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्‌डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान हुआ कुर्क

Prayagraj News: प्रयागराज के उमेश पाल समेत दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल 5 लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के मकान पर पुलिस ने शनिवार को कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने ढोल बजाकर व मुनादी कराने के बाद दोनों के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। साथ ही पुलिस ने इनके घरों के दरवाजे पर ताला लगाकर पूरे मकान को सील कर दिया है। गुड्‌डू मुस्लिम का घर चक निरातुल इलाके में हैं जो चार मंजिला है। कोर्ट ने कुर्की के लिए यह आदेश जारी किया था। जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की। 

पांच-पांच लाख का ईनाम घोषित

दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के बाद से लगातार गुड्‌डू बमबाज व शूटर साबिर फरार चल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार यूपी एसटीएफ (UP STF) और पुलिस की कई टीमें लगातार प्रदेश के कई शहरों में छापेमारी भी कर चुकी है लेकिन इनका पता नहीं चल सका। यही कारण दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया है। 

गुड्डू मुस्लिम के शहर में दो मकान हैं

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम का मकान शहर के दो स्थानों चकिया के चकनिरातुल और शिवकुटी इलाके के लाला की सराय में बना हुआ है। उमेश पाल की हत्या के बाद से ही दोनों घरों में ताला लगा हुआ है। दोनों के घरो में कोई नहीं है। पुलिस ने दोनों मकानों पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी है।

दुकान पर भी चस्पा किया गया था नोटिस

वहीं इससे पहले आठ अगस्त को दोनों घरों पर नोटिस चस्पा किया गया था। गुड्डू मुस्लिम ने चकिया तिराहे पर चिकन और मटन की एक दुकान बिना किसी आदेश के खोल ली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस दुकान को सील किया था। जिसके बाद इस पर ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा की गई थी। इसके बाद दुकान को खोल लिया गया था। आनन फानन में  दुकान को बंद कराकर फिर नोटिस चस्पा किया गया था।

24 फरवरी 2023 को हुई थी उमेश पाल की हत्या

बता दें कि उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को दिनदहाड़े उसके घर के बाहर गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में साबिर रायफल से गोलियां बरसाते हुए दिखा था। मर्डर से कुछ दिन पहले वह शाइस्ता परवीन के साथ भी दिखा था। हत्या के बाद से अतीक गैंग के शूटर मोहम्मद साबिर और गुड्डू मुस्लिम का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। यूपी एसटीएफ भी इस शातिर तक नहीं पहुंच सकी है। गुड्‌डू मुस्लिम और साबिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है वहीं शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम है।