Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 के पैर में लगी गोली जबकि 2 फरार

यपी के प्रतापगढ़ में गुरुवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार हो गए।

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 के पैर में लगी गोली जबकि 2 फरार

Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ में गुरुवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार हो गए। 

बदमाशों के पास से मिला अवैध तमंचा, कारतूस कैश

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध तमंचा(illegal gun), कारतूस(cartridge), लूट के 9000 रुपये मिले है। साथ ही जिस लड़की को गोली मारी गई थी उसका आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। बता दें कि इन बदमाशों ने छोटे लाल के घर में 6 जुलाई की रात में घर में घुसकर लूटपाट किया था और उनकी बेटी को गोली मारी थी साथ ही चार लोगो को राड से पीट कर घायल कर दिया था।

6 जुलाई को घर में घुसकर लड़की को मारी गोली 

पुलिस ने बताया कि कुण्डा थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में रहने वाले छोटे लाल के घर में 6 जुलाई की रात में घर मे बदमाशों ने घुसकर लूटपाट की जिसके बाद  उनकी बेटी को गोली मार दी। परिजनों ने इस मामलें में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। वहीं इस मामले की खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया था। जिसमें मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने जब बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग किया तो दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश रफू चक्कर हो गए।

दो आरोपियों को भेजा गया जेल

इस मामले की जांच कर रहे एएसपी ने बताया की बाबूगंज बाजार में जिल्ला के पीछे से मुठभेड़ के दौरान लूटपाट और गोली मारने की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम शुभम दुबे और चंडिका प्रसाद शुक्ला है। बता दें कि दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं लुटेरों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस समेत नगदी बरामद हुई है।