UP Electricity: उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब घर बैठे नकद जमा कर सकेंगे बिल
प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को यह सुविधा देने के लिए ऊर्जा निगम ने आदेश जारी कर दिया है। यह व्यवस्था जनवरी से लागू कर दी गई है।
UP Electricity:: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब उपभोक्ता घर बैठे सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं बल्कि नकद भी अपना बिजली बिल जमा करा सकेंगे। अपने बिजली मीटरों की रीडिंग का पता लगने के साथ ही वह घर बैठे नकद बिल जमा कर सकेंगे। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को यह सुविधा देने के लिए ऊर्जा निगम (Energy Corporation) ने आदेश जारी कर दिया है। यह व्यवस्था जनवरी से लागू कर दी गई है। इस योजना के तहत मीटर रीडर घर-घर जाकर रीडिंग लेने के बाद उपभोक्ता से बिल का भुगतान कराएंगे और उन्हें बिल की रसीद उपलब्ध कराएंगे।
नकद राशि लेकर रसीद देंगे मीटर रीडर
बता दें कि बिजली उपभोक्ता अब तक घर से ऑनलाइन बिल (online bill) का भुगतान कर रहे हैं, लेकिन खाते में पैसा नहीं होने पर उन्हें कार्यालय या सीएससी में जाना पड़ता है। इससे निजात दिलाने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम (Purvanchal Electricity Distribution Corporation) के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार ने यह नई व्यवस्था बनाई है। जिसके तहत अब मीटर रीडर घर पहुंचकर रीडिंग उपभोक्ता को उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद रीडिंग में बिजली खपत के हिसाब से बिल तैयार करेंगे। उपभोक्ता फौरन ही बिल का भुगतान करना चाहेंगे तो मीटर रीडर मौके पर ही उनसे नकद राशि लेकर तत्काल रसीद उपलब्ध कराएंगे।
बिल बनाकर देने पर मीटर रीडरों की होगी कमाई
बिजली विभाग की ओर से मीटर रीडरों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। यह मीटर रीडर बिल बनाने के साथ ही प्रतिदिन कम से कम पांच हजार रुपये का राजस्व भी वसूलेंगे। इसके बदले में मीटर रीडर को अलग से पारिश्रमिक भी दिया जाएगा। उन्हें एक उपभोक्ता का बिल बनाकर उसका भुगतान कराने पर 12 रुपये का पारिश्रमिक मिलेगा।
शहर से गांव तक तैनात हैं मीटर रीडर
बिजली विभाग ने प्रदेश के हर शहर से गांव तक मीटर रीडरों की तैनाती की है। प्रत्येक महीने के अंतिम सप्ताह में ये मीटर रीडर घर-घर पहुंचकर बिजली मीटर की रीडिंग निकालकर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराते हैं। इसके लिए इन्हें मानदेय मिलता है।
मीटर रीडर के साथ बिजलीकर्मी होंगे तैनात
प्रत्येक मीटर रीडर के साथ एक बिजलीकर्मी की तैनाती की गई है। मीटर रीडर उपभोक्ता का बिल तैयार करेंगे और उसे जांचने का काम बिजली कर्मचारी करेंगे। साथ ही बिजली कर्मचारी मीटर रीडरों संग उपभोक्ताओं के घर भी जाएंगे। इसके साथ ही वह मीटर बॉक्स की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए सही जगह पर उसे लगवाने के साथ ही उपभोक्ता का मोबाइल नंबर और ई- मेल आईडी भी अपने रिकॉर्ड में दर्ज करने का काम करेंगे।