Noida: बस चलाते समय चालक को आया हार्ट अटैक भीषण हादसे में 3 लोगों की हुई मौत
बुलंदशहर डिपो की बस ने 3 लोगों को रौंद दिया जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 की हालत गंभीर है।
Noida Bus Accident: ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बस चालक की बस चलाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद बस बेकाबू हो गई और आगे जा रहे बाइक सवारों से जा टकराई।
3 को रौंदा, सवारियों ने रोकी बस
बुलंदशहर डिपो (Bulandshahr Depot) की बस ने 3 लोगों को रौंद दिया जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार सवारियों ने ही किसी तरह से बस को रोका और आनन-फानन में ड्राइवर को अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि बस ड्राईवर की हालत गंभीर है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि हादसे के वक्त बस की स्पीड करीब 50 किलोमीटर थी। हादसा दनकौर रेलवे स्टेशन (Dankaur Railway Station) के नजदीक मंडी श्याम नगर के पुल के पास दोपहर 12:20 बजे हुआ है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने नोएडा-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। रोडवेज बस बुलंदशहर डिपो की है।
आक्रोशित परिजन
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने नोएडा-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया और घर वापस भेजा।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई आंखो-देखी
हाईवे पर दुकान चलाने वाले दुकानदार ने बताया,"मैं दुकान पर बैठा था, तभी अचानक करीब 50 की स्पीड में बस लहराते हुए हाईवे पर दौड़ती नजर आई। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते, तब तक बस ने आगे जा रही दो बाइकों को टक्कर मार दी। दो बाइकों पर 2-2 लोग सवार थे, जिनमें 3 के ऊपर पहिया चढ़ गया। हादसे के बाद सवारियों ने किसी तरह बस रोकी, तब जाकर हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। देखा तो बस का चालक बेहोश था। इसके साथ ही सवारियों में चीख पुकार मची थी।