Baba Siddiqui murder case: बाबा सिद्दीकी हत्या केस में पुलिस का एक्शन, मुख्य आरोपी समेत 5 लोग बहराइच से गिरफ्तार
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में यूपी STF और मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर शिव कुमार उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर लिया है।
Baba Siddiqui murder case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस (Baba Siddiqui murder case) में यूपी STF और मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस (Baba Siddiqui Murder Case) के मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के शूटर शिव कुमार उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे नेपाल बॉर्डर (Nepal border) से लगभग 19 किमी पहले नानपारा से पकड़ा है। मुख्य आरोपी के साथ उसके 4 हेल्पर भी अरेस्ट हुए हैं। हत्या के बाद से ही शिव कुमार फरार था, अब वह नेपाल भागने की फिराक में था।
मुख्य आरोपी के साथ 4 अन्य भी गिरफ्तार
पुलिस ने जिन अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव, और अखिलेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं। ये सभी आरोपी बहराइच के गंडारा गांव के रहने वाले हैं। ये शिव कुमार को शरण देने और नेपाल भागने में सहायता कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, शिव कुमार उर्फ शिवा मुंबई में 12 अक्टूबर को हुए बाबा सिद्दीकी के मर्डर में शामिल था। हत्याकांड के बाद से वह फरार था, जबकि उसके दो साथी पहले ही अरेस्ट किए जा चुके हैं।
लॉरेंस गैंग के लिए शुभम लोनकर कराता था काम
शिव कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लॉरेंस गैंग के लिए स्क्रैप डीलर शुभम लोनकर के जरिए काम करता था। पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी के मर्डर के लिए उसे 10 लाख रुपए देने का वादा किया गया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद आरोपी शिव कुमार मुंबई से फरार होकर झांसी, लखनऊ होते हुए बहराइच पहुंच था और वहां से नेपाल भागने की प्लानिंग कर रहा था।
हत्या के लिए 10 लाख में हुआ सौदा
शिव कुमार ने पुलिस को बताया कि मैं और धर्मराज कश्यप एक ही गांव के रहने वाले हैं। वह पूना में स्क्रैप का काम करता था। मेरी और शुभम लोनकर की दुकान अगल-बगल ही थी। शुभम लोनकर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। शुभम ने स्नैप चैट के जरिए लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से कई बार मेरी बात कराई है। अनमोल ने मुझसे कहा था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बदले उसे 10 लाख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा हर महीने भी कुछ न कुछ मिलता ही रहेगा।
कई दिन पहले से ही बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे आरोपी
शिव कुमार ने पुलिस को बताया कि उसे हत्या के लिए असलहा, कारतूस, सिम व मोबाइल फोन शुभम लोनकर और मोहम्मद यासीन अख्तर ने दिया था। हत्या के बाद आपस में बात करने के लिए तीनों शूटरों को नए सिम व मोबाइल फोन दिए गए थे। कई दिनों पहले से ही हम लोग मुंबई में बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे। 12 अक्टूबर की रात सही मौका मिलने पर हमने बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। उस दिन त्योहार होने की वजह से भीड़भाड़ थी। जिसके कारण दो लोग मौके पर ही पकड़ लिए गए थे और मैं फरार हो गया।
लखनऊ के रास्ते बहराइच पहुंचा शिवा
मुख्य आरोपी शिव कुमार ने बताया कि हत्या के बाद मैंने अपना फोन रास्ते में फेंक दिया था और मुंबई से पुणे चला गया। वहां से झांसी और लखनऊ के रास्ते बहराइच पहुंचा। इस दौरान बीच-बीच मैं अपने साथियों व हैंडलर्स से किसी का भी फोन मांग कर बात करता रहा। अनुराग कश्यप से मैंने ट्रेन से एक यात्री से फोन मांग कर बात की थी। उसने कहा था अखिलेंद्र, ज्ञान प्रकाश और आकाश ने मिलकर तुम्हें नेपाल में छिपाने की पूरी व्यवस्था कर ली है, इसीलिए मैं बहराइच आया और अपने साथियों के साथ मिलकर नेपाल भागने की फिराक में था।
क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी को किया था गिरफ्तार
इससे पहले बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को एक और शूटर को अरेस्ट किया था। इस आरोपी शूटर का नाम गौरव विलास अपुने है। गौरव विलास बाबा सिद्दीकी की हत्या के प्लान B में शामिल था।
बता दें कि 12 अक्टूबर की रात NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी कांग्रेस के टिकट पर 3 बार बांद्रा से विधायक बने थे। फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो गए थे।