Mirzapur News: पर्यावरण को नुकसान पहुचाने वाले क्रशर प्लांटों पर प्रशासन का चाबुक

राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देश पर पर्यावरण संरक्षण और खनन के निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सोनपुर, चकजाता, चिरैया, भगौती देई में संचालित 21 क्रशर प्लांट को सीज कर दिए गए।

Mirzapur News:  पर्यावरण को नुकसान पहुचाने वाले क्रशर प्लांटों पर प्रशासन का चाबुक

राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देश पर पर्यावरण संरक्षण और खनन के निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सोनपुर, चकजाता, चिरैया, भगौती देई में संचालित 21 क्रशर प्लांट को सीज कर दिए गए। जांच के दौरान क्रशर प्लांट बंद करके कई कारोबारी भाग गए। उधर, निर्धारित मानक पूरा करने वाले पांच क्रशर प्लांटों को संचालन की अनुमति मिली है।

21 क्रशर प्लांट को किया गया सीज

एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खनन और पुलिस की संयुक्त टीम ने खनन इलाके में निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने के आरोप में 21 क्रशर प्लांट सीज करने के बाद निगरानी की जिम्मेदारी पुलिस को दी। कार्रवाई के दौरान मौजूद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक वैज्ञानिक केके मौर्या ने बताया कि सोनपुर, चकजाता, चिरैया, भगौती देई में स्थित कई प्लांट क्रशिंग प्रक्रिया के दौरान बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे थे। इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी।

एसडीएम ने जांच का दिया आश्वासन

वायु प्रदूषण नियंत्रक की व्यवस्था भी नहीं थी। निर्धारित मानक का पालन नहीं करने वाले 21 क्रशर प्लांट सीज कर दिए गए हैं। उधर, सोनपुर, भगौतीदेई, बियाहुर, चकजाता में बुधवार को क्रशर प्लांट सीज करने के दौरान स्थानीय लोगों ने शिकायत की पूर्व में एक गांव में सीज किए गए कुछ क्रशर प्लांट चोरी-छिपे संचालन किए जा रहे हैं। इस पर एसडीएम ने जांच का आश्वासन दिया। 

REPORTER- CHANDAN GOSWAMI MIRZAPUR