CM Yogi: झारखंड में जमकर गरजे सीएम योगी, 'एक रहेंगे, नेक रहेंगे' का दोहराया नारा
सीएम योगी ने सोमवार को राज्य में रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने एक बार फिर 'एक रहेंगे, नेक रहेंगे' के नारे को दोहराया। इससे पहले उन्होंने यह बात 5 नवंबर की रैली में भी कही थी।
CM Yogi: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के लिए प्रचार का दौर जारी है। बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। सीएम योगी (CM Yogi) ने सोमवार को राज्य में रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने एक बार फिर 'एक रहेंगे, नेक रहेंगे' के नारे को दोहराया। इससे पहले उन्होंने यह बात 5 नवंबर की रैली में भी कही थी। झारखंड के गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि एक परिवार दिल्ली बैठता है तो एक परिवार पटना बैठता है। इन्होंने राज्य में लूट मचा रखा है।
सीएम योगी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने मुस्लिमों को गुंडागर्दी की छूट दे रखी है। बगल में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) है, वहां जाकर देख लीजिए। अगर कोई बहन-बेटी की इज्जत पर हाथ रखता है तो राम नाम सत्य हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि, जब भी बंटे हैं निर्ममता से कटे हैं। इसलिए सबको एक रहना है। कांग्रेस-झामुमो के झांसे में नहीं आना है। बीजेपी आएगी तब ही बेटी सुरक्षित रहेगी। योगी इसके बाद तीन और सभाएं करेंगे। बीते 6 दिनों में झारखंड में यह उनका दूसरा चुनावी दौरा है।
ना बेटी सुरक्षित है और ना रोटी बची- सीएम
CM योगी ने पलामू जिले के हुसैनाबाद विधानसभा (Hussainabad Assembly) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जिस तरह से बीते 5 सालों में झारखंड में झामुमो-कांग्रेस (JMM-Congress) ने शासन किया है, उससे तबाह हो गया। अब हाईकोर्ट को पूछना पड़ रहा है कि जनजाति आबादी क्यों घट रही है। यहां ना बेटी सुरक्षित है और ना रोटी बची है।
बीजेपी की सरकार आई तो हुसैनाबाद का नाम बदल देंगे
सीएम योगी ने कहा कि हुसैनाबाद (Hussainabad) का नाम आम नगर होना चाहिए। हमारी सरकार आई तो हम नाम बदल देंगे। लव-जिहाद के नाम पर जो खेल बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या मुसलमान कर रहे हैं। उनके पीछे झामुमो-कांग्रेस और राजद है। हमारी अस्मिता को समाप्त करने के लिए ये लोग पहचान का संकट पैदा कर रहे हैं। जनजातीय बेटियों के साथ जो धोखा हो रहा है उसका जवाब बीजेती है।
हेमंत सरकार अराजकता कर भ्रष्टाचार में डूबी- सीएम योगी
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार में आई है। बीजेपी का मतलब, विकास, सुशासन, सुरक्षा और विरासत का सम्मान है। इस बेहतरीन समन्वय के साथ अगर कोई राजनीतिक दल राजनीति कर सकता है तो वो मोदी के नेतृत्व में बीजेपी कर सकती है। एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ हेमंत सरकार अराजकता कर भ्रष्टाचार में डूबी है। नौजवान राज्य से पलायन के लिए मजबूर है और किसान आत्महत्या करने को मजबूर है।
लालू यादव ने सीएम योगी के बयान का दिया जवाब
दूसरी तरफ आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Former Chief Minister Lalu Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के बयान पर कहा कि ये हवा में उड़ जाएगा। ये लोग गलत बात बोलते हैं। उन्होंने कहा कि यहां महागठबंधन का प्रत्याशी जीतेगा। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मोदी जी आए और गए। इससे कुछ नहीं होगा। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए लालू इस समय झारखंड दौरे पर हैं। यहां कोडरमा में चुनाव प्रचार के बीच उन्होंने राजद उम्मीदवारों की जीत का दावा किया।