Trump Cabinet: ट्रंप कैबिनेट में भारतवंशी विवेक रामास्वामी को मिली जगह, मस्क के साथ संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब सरकार चलाने के लिए अपनी नई टीम का गठन करने में जुटे हैं। ट्रंप ने टेस्ला चीफ इलॉन मस्क और भारतवंशी उद्योगपति विवेक रामास्वामी को अपनी कैबिनेट में शामिल किया है।

Trump Cabinet: ट्रंप कैबिनेट में भारतवंशी विवेक रामास्वामी को मिली जगह, मस्क के साथ संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

Trump Cabinet: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) अब सरकार चलाने के लिए अपनी नई टीम का गठन करने में जुटे हैं। ट्रंप ने टेस्ला चीफ इलॉन मस्क (Tesla Chief Elon Musk) और भारतवंशी उद्योगपति विवेक रामास्वामी (Indian-origin industrialist Vivek Ramaswami) को अपनी कैबिनेट में शामिल किया है। ट्रंप कैबिनेट (trump cabinet) में शामिल कर टेस्ला चीफ इलॉन मस्क (Tesla Chief Elon Musk) और भारतवंशी उद्योगपति विवेक रामास्वामी (Indian-origin industrialist Vivek Ramaswami) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

डोनाल्ड ट्रम्प ने जारी किया बयान 

मस्क और रामास्वामी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (Department of Government Efficiency) विभाग का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही ट्रंप एलन मस्क को सरकारी खर्च पर निगरानी प्रदान करने के अपने चुनावी वादे को भी पूरा करेंगे। बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी एक नया विभाग है, जो सरकार को बाहर से सलाह देगा। डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे लेकर बयान जारी किया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने जताई खुशी 

डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ये दोनों अद्भुत अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए नौकरशाही को खत्म करने, फिजूलखर्ची में कटौती करने, गैर आवश्यक नियमों को खत्म करने समेत संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का काम करेंगे। ये हमारे ‘सेव अमेरिका’ एजेंडे के लिए आवश्यक है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपना बयान पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि नया सरकारी दक्षता विभाग सरकारी नौकरशाही को खत्म करने और अनावश्यक विनियमनों को कम करने में सहायता करेगा। 

फॉक्स न्यूज के होस्ट भी ट्रंप कैबिनेट में शामिल

मस्क और रामास्वामी के साथ ही ट्रम्प ने अपनी कैबिनेट में फॉक्स न्यूज के होस्ट पीट हेगसेथ (Fox News host Pete Hegseth) को भी शामिल किया है। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया है।

DoGE विभाग मैनहटन प्रोजेक्ट बन सकता है- डोनाल्ड ट्रम्प

डोनाल्ड ट्रम्प ने DoGE विभाग (DoGE Department) को लेकर अपने बयान में कहा कि नई व्यवस्था से सरकारी पैसे की बर्बादी करने वाले लोगों में हड़कंप मच जाएगा। रिपब्लिकन नेताओं ने लंबे समय से DoGE के मकसद को पूरा करने का सपना देखा है। यह हमारे वक्त का द मैनहटन प्रोजेक्ट बन सकता है। दरअसल, मैनहटन प्रोजेक्ट अमेरिकी सरकार का एक प्रोजेक्ट था, जिसका मकसद ब्रिटेन और कनाडा के साथ मिलकर जर्मनी की नाजी सेना से पहले परमाणु बम विकसित करना था। ट्रम्प ने अपने बयान में यह भी कहा कि इस DoGE की जिम्मेदारी 4 जुलाई 2026 को खत्म हो जाएगी।

हम नरमी से पेश नहीं आएंगे- मस्क 

वहीं ट्रंप की नई कैबिनेट में जगह मिलने पर एलन मस्क ने कहा कि हम नरमी से पेश नहीं आने वाले हैं। वहीं, विवेक रामास्वामी ने पोस्ट पर टिप्पणी कर कहा कि हम इसे हल्के में नहीं लेंगे। हम गंभीरता से काम करेंगे।