Jammu and Kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, 3 घायल, 24 घंटे से मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर में रविवार (10 नवंबर) को दो अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। पहला एनकाउंटर श्रीनगर के जबरवान इलाके के जंगलों में रविवार सुबह 9 बजे शुरू हुआ।
Jammu and Kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में रविवार (10 नवंबर) को दो अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। पहला एनकाउंटर श्रीनगर के जबरवान इलाके के जंगलों में रविवार सुबह 9 बजे शुरू हुआ। सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और आर्मी की संयुक्त टीम यहां आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही थी।
जबरवान इलाके में मुठभेड़ बंद
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने उनपर गोलीबारी कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर जमकर फायरिंग की। दोनों ओर से कई घंटों तक गोलीबारी जारी रही। लेकिन आतंकी जंगल की आड़ में भागने में कामयाब रहे। इसके बात सेना का सर्च ऑपरेशन बंद हो गया।
एक JCO शहीद, 3 जवान घायल
वहीं, दूसरी मुठभेड़ किश्तवाड़ (Kishtwar) में केशवान के जंगलों में रविवार (10 नवंबर) सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। यहां पर 3-4 आतंकी मौजूद होने की खबर थी। आतंकियों संग एनकाउंटर में 2 पैरा एसएफ (2 para sf) के 4 जवानों को गोली लगी थी। बाद में जूनियर कमीशन ऑफिसर (JCO) राकेश कुमार शहीद हो गए। वहीं 3 जवानों का इलाज जारी है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि ये आतंकी कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के हैं। इन लोगों ने ही 7 नवंबर को 2 विलेज गार्ड की हत्या की थी। वहीं, किश्तवाड़ का ऑपरेशन अभी जारी है। सेना आतंकियों की तलाश कर रही है।
24 घंटों के 3 मुठभेड़, सोपोर में 3 आतंकी ढेर
बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पिछले 24 घंटों के अंदर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह तीसरा एनकाउंटर है। वहीं सुरक्षाबलों ने नवंबर महीने के 10 दिन में 8 आतंकी मार गिराए हैं। सोपोर में 8 नवंबर को 2 और 9 नवंबर को एक आतंकी मार गिराया था। इन इलाकों में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं।
जबरवान के जंगलों में 2-3 आतंकी छिपे होने की खबर
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि रविवार (10 नवंबर) सुबह सुरक्षाबलों को जबरवान में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने दाचीगाम और निशात के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले जंगल में सुबह करीब 9 बजे इलाके में जॉइंट सर्च ऑपरेशन (joint search operation) चलाया। आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जबावी कार्रवाई की। अभी एनकाउंटर जारी है।