Moradabad: बेटी के प्रेम प्रसंग में पिता की गई जान, दोनों परिवारों के बीच चल रही थी रंजिश
मुरादाबाद के भोजपुर में बृहस्पतिवार को प्रेम प्रसंग को लेकर चल रही रंजिश में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में लड़की के बाप की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक बेटी के दूसरे समुदाय के लड़के से प्रेम प्रसंग और शादी होने के बाद पूरे परिवार ने गांव छोड दिया था।
Moradabad News: मुरादाबाद के भोजपुर में बृहस्पतिवार को प्रेम प्रसंग को लेकर चल रही रंजिश में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में लड़की के बाप की हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक बेटी के दूसरे समुदाय के लड़के से प्रेम प्रसंग और शादी होने के बाद पूरे परिवार ने गांव छोड दिया था और गांव से बाहर जाकर रहने लगे थे, बृहस्पतिवार को लड़के पक्ष के लोग गांव पहुंचे जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और लड़के के परिजनो ने पीट-पीटकर लड़की के पिता की हत्या कर दी।
बेटी का चल रहा था प्रेम प्रसंग
भोजपुर के अक्का भीकनपुर निवासी अरशद हुसैन (52) किसान थे, उनके परिवार में पत्नी, छह बेटे और तीन बेटियां हैं। मई में अरशद की बेटी घर छोडकर दूसरे समुदाय के एक लडके के साथ भाग गई थी, जिसको लेकर लडकी के परिवारजनों ने थाने में 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। तलाश के बाद पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के साथ बरामद किया था हालांकि लड़की ने पुलिस के सामने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही थी और कोर्ट के आदेश पर युवती को प्रेमी के साथ भेज दिया गया था।
इस मामले के बाद दोनों परिवारों के बीच रंजिश शुरु हो गई जिसके चलते लड़के के परिजन भी गांव छोड़कर अपनी रिश्तेदारी में चले गए थे, हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने पुलिस अफसरों को प्रार्थनापत्र देकर गांव में जाने की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद बृहस्पतिवार को पुलिस उन्हें गांव में छोड़ने गई थी।
गांव से बाहर रह रहा था पूरा परिवार
बेटी का प्रेम प्रसंग सामने आने के बाद से दोनों परिवारों के बीच रंजीश शुरु हो गई थी, जिसके बाद से पिछले पांच महीनों से लड़की का पूरा परिवार गांव के बाहर रह रहा था, वहीं लडके के परिवार के लोग भी अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए थे।
गांव में तनाव, पुलिस और पीएसी तैनात
इस मामले के बाद से गांव में तनाव बढ गया है जिसको देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा पीएसी की भी तैनाती कर दी गई है। गांव में किसी तरह का विवाद न हो इसलिए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया।
पुलिस ने हार्ट अटैक को बताया मौत की वजह
मृतक अरशद हुसैन के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं दिखा है जिसके बाद पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।