Ram Mandir news: राम भक्तों के लिए खुशखबरी, रामनवनी पर 3 दिन 24 घंटे खुलेगा राम मंदिर
अयोध्या में बना राम मंदिर इन दिनों चर्चाओं का केंद्र हैं। पिछले कई समय से दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ वहां लग रही है। वहीं इस बीच राम भक्तों के लिए खुशखबरी है। राम नवमी के अवसर पर रामलला का दरबार तीन दिनों तक 24 घंटे भक्तों के दर्शन-पूजन के लिए खुला रहेगा।
Ram Mandir news: अयोध्या में बना राम मंदिर इन दिनों चर्चाओं का केंद्र हैं। पिछले कई समय से दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ वहां लग रही है। वहीं इस बीच राम भक्तों के लिए खुशखबरी है। राम नवमी के अवसर पर रामलला का दरबार तीन दिनों तक 24 घंटे भक्तों के दर्शन-पूजन के लिए खुला रहेगा। वहीं केवल भगवान के भोग,पूजन आदि के समय मंदिर के कपाट कुछ देर के लिए बंद होंगे। बता दें कि यह निर्णय रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार पड़ रहे रामनवमी मेला अर्थात भगवान रामलला के जन्म महोत्सव पर आने वाली संभावित भीड़ को लेकर लिया गया है।
सीएम योगी ने दिया आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते गुरवार को अयोध्या पहुंचे थे। वहां उन्होंने रामलला के मंदिर जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर आगामी रामनवमी मेले को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की। इस अवसर पर भगवान रामलला के विराजमान मंदिर में 24 घंटे दर्शन पूजन की व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री ने कार्य योजना को अंतिम रूप देने का भी निर्देश दिया। सीएम ने कहा है कि दर्शनार्थी श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व उचित व्यवस्था की जाए, साथ ही उनके लिए पीने के पानी, साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
इन तीन दिन खुलेंगे 24 घंटे राम मंदिर के कपाट
सीएम योगी ने अयोध्या के राजकीय इंटर कालेज में जनसभा की, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अप्रैल पड़ने वाले त्यौहार श्रीराम नवमी और नवरात्र के तैयारी की समीक्षा की गई। इस बैठक में सीएम ने कहा कि नवरात्र/राम नवमी त्यौहार पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों से समन्वयक कर श्रीराम लला मंदिर को अष्टमी, नवमी एवं दशमी तक 24 घंटे तक खोलने की व्यवस्था किया जाए। और केवल पूजन अर्चन के समय मंदिर के कपाट कुछ देर के लिए बंद किये जाएं।