BJP manifesto: महाराष्ट्र में बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, किसानों की कर्ज माफी, 25 लाख नई नौकरियां का वादा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी ने घोषणा पत्र को सार्वजनिक किया।

BJP manifesto: महाराष्ट्र में बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, किसानों की कर्ज माफी, 25 लाख नई नौकरियां का वादा

BJP manifesto: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) के लिए बीजेपी (BJP) ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने पार्टी ने घोषणा पत्र को सार्वजनिक किया। बीजेपी (BJP) ने अपने घोषणा पत्र में 25 लाख नौकरियां देने, महाराष्ट्र का पूर्ण विकास, किसानों के लिए भावांतर योजना, कर्जमाफी, स्किल सेंटर्स और महिलाओं को 2100 रुपए देने का संकल्प लिया है।

बीजेपी का संकल्प पत्र आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है- शाह

गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि बीजेपी (BJP) का संकल्प पत्र आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से पूछना चाहता हूं क्या वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोलने को कह सकते हैं।

मुख्यमंत्री पद को लेकर शाह का बड़ा बयान 

संकल्प पत्र जारी करने के बाद अमित शाह ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा कि अभी तो हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) हैं, लेकिन चुनाव के बाद हम सब बैठकर इसपर विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान उन्होंने शरद पवार पर भी निशाना साधा। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि इस बार हम मुख्यमंत्री चुनने के लिए शरद पवार (Sharad Pawar) को मौका नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि शरद पवार (Sharad Pawar) को झूठी कहानियां बनाने की आदत है। लेकिन इस बार उनकी कहानियां काम नहीं करेंगी। 

भक्ति आंदोलन की शुरुआत भी महाराष्ट्र से हुई- शाह

अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र कई युगों से हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रहा है। भक्ति आंदोलन की शुरुआत भी महाराष्ट्र से हुई। गुलामी से मुक्ति का आंदोलन भी शिवाजी ने यहीं से किया। समाजिक क्रांति की शुरुआत यहीं से हुई। हमारे संकल्प पत्र में महाराष्ट्र की जनता का प्रतिबिम्ब है। किसानों का सम्मान, गरीबों का कल्याण, महिलाओं का स्वाभिमान बढ़ाने, विरासत का पुनरोत्थान करने का संकल्प आज महायुति ने लिया है।

मैं अंबेडकर जी की भूमि पर खड़ा हूं- शाह

अमित शाह ने कहा कि, आज मैं अंबेडकर जी की भूमि पर खड़ा हूं। आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की धरती पर भारत के संविधान के तहत मुख्यमंत्री ने शपथ ली है। 370 हटने के बाद यह चुनाव हुआ। पूरे देश को इस पर नाज है।

उलेमाओें ने कांग्रेस से मांगा आरक्षण- शाह 

उलेमा बोर्ड की आरक्षण की मांग को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि उलेमाओें ने कांग्रेस से मांग की है कि माइनॉरिटी को आरक्षण दें और कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने इसे कुबूल कर ली है। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आप लोग कांग्रेस के मंसूबे के साथ सहमत हैं। क्या पिछड़ों, एससी-एसटी का आरक्षण लेकर मुस्लिमों को दिया जाए, आप सहमत हैं। हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाता है।

एकनाथ शिंदे ने 5 नवंबर को महायुति के घोषणा पत्र के 10 प्रमुख वादों का ऐलान किया था। एकनाथ शिंदे ने कोल्हापुर में जनसभा के दौरान कहा था कि, विजन महाराष्ट्र 2029 के लिए सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा किया जाएगा।