Manipur News : मणिपुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर उग्रवादियों का हमला, CRPF का एक जवान शहीद
रविवार की सुबह मणिपुर के जीरीबाम जिले के मोंगबंग गांव में CRPF और पुलिस के काफिले पर कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPFका एक जवान शहीद हो गया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Manipur News : रविवार की सुबह मणिपुर के जीरीबाम जिले (Jiribam district) के मोंगबंग गांव में CRPF और पुलिस के काफिले पर कुकी उग्रवादियों (Kuki Mlitant) के हमले में CRPFका एक जवान शहीद हो गया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मी ( Manipur Police) का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गोलीबारी में सुरक्षाकर्मियों का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
शनिवार रात से हो रही गोली बारी
पुलिस (Manipur Police) ने बताया कि मोंगबुंग में कुकी उग्रवादियों ने पहाड़ी इलाके से गोलीबारी की। गोली बिहार के रहने वाले 43 वर्षीय अजय कुमार झा के सिर पर लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार रात को भी मोंगबुंग गांव में गोलियों की आवाजें सुनी गई थीं। हमले के बाद आसपास के पहाड़ी इलाकों से मोंगबंग में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
मणिपुर में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
मणिपुर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में इम्फाल ईस्ट और इम्फाल वेस्ट जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इम्फाल ईस्ट से एक AK-56 राइफल, एक SLR, एक .38 पिस्टल, दो ग्रेनेड और 25 राउंड की गोलियां बरामद की हैं। सुरक्षाबलों ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया था।वहीं, इम्फाल वेस्ट से सिक्योरिटी फोर्सेस को एक एक्सकैलिबर राइफल, 7.62 mm राइफल, एक MA-3, एक MK-II और गोला-बारूद बरामद हुआ है।