Maharashtra Assembly Elections: उद्धव की नाराजगी पर बोले फडणवीस, ‘बैग चेकिंग में कुछ गलत नहीं, कुछ लोगों को तमाशे की आदत’

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है। उससे पहले चुनाव आयोग राज्य में चेकिंग अभियान चला रहा है। ये चेकिंग आम लोगों की नहीं, बल्कि सियासी जगत के नेताओं के सामान की चेकिंग की जा रही है।

Maharashtra Assembly Elections: उद्धव की नाराजगी पर बोले फडणवीस, ‘बैग चेकिंग में कुछ गलत नहीं, कुछ लोगों को तमाशे की आदत’

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है। उससे पहले चुनाव आयोग (election Commission) राज्य में चेकिंग अभियान चला रहा है। ये चेकिंग आम लोगों की नहीं, बल्कि सियासी जगत के नेताओं के सामान की चेकिंग की जा रही है। इस बीच आयोग के अधिकारियों ने शिवसेना उद्धव गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के बैग की भी तलाशी ली गई है।

लातूर में की गई नितिन गडकरी के बैग की चेकिंग 

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) के बैग की चेकिंग लातूर में की गई, जब वे औसा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार अभिमन्यु पवार का प्रचार करने पहुंचे। बीजेपी (BJP) ने फडणवीस का वीडियो बुधवार को जारी किया। इससे पहले देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बैग की चेकिंग 5 नवंबर को कोल्हापुर में की गई। अजित पवार ने खुद वीडियो जारी किया और बताया कि चुनावी अभियान के दौरान चुनाव आयोग के अफसरों ने उनका बैग चेक किया।

अधिकारियों पर भड़क गए उद्धव ठाकरे 

इससे पहले मंगलवार (12 नवंबर) को उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी। वे उस्मानाबादगु में औसा सीट पर प्रचार करने आए थे। 11 नवंबर को यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर भी उनके बैग की जांच की गई थी। इस पर उद्धव ठाकरे अधिकारियों पर भड़क गए थे और उन्होंने कहा था कि मोदी के बैग की चेकिंग का वीडियो मुझे चाहिए। उद्धव की नाराजगी पर फडणवीस ने कहा कि बैग चेकिंग में कुछ गलत नहीं है, कुछ लोगों को तमाशा करने की आदत होती है। अजित पवार ने कहा कि कानून का पालन करना और अधिकारियों का सहयोग करना आवश्यक है।

मेरा बैग भी चेक हुआ, इसमें गलत क्या है? - फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि कोल्हापुर में मेरा बैग चेक किया गया, इसके बाद 7 नवंबर को भी चेकिंग हुई। उद्धव जांच का विरोध कर लोगों का ध्यान भटका रहे हैं, वे रोकर-चिल्लाकर वोट हासिल करना चाहते हैं। बैग चेकिंग में गलत क्या है। चुनाव प्रचार के दौरान हमारे भी बैग चेक होते हैं। उद्धव को हताशा के इस स्तर पर आने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कुछ लोगों को तमाशा करने की आदत होती है।

लोकतंत्र के लिए कानून का सम्मान करना जरूरी- अजित पवार 

एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार (NCP President Ajit Pawar) ने कहा कि आज चुनावी अभियान के दौरान मेरा बैग चेक किया गया। इलेक्शन कमीशन के अफसर रुटीन चेकअप के लिए मेरे हेलिकॉप्टर तक आए थे। मैंने उनका पूरा सहयोग किया। मैं मानता हूं कि ऐसी प्रक्रिया निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक है। हमें कानून का सम्मान करना चाहिए ताकि हमारा लोकतंत्र कायम रहे।

आयोग की कार्रवाई पर उद्धव ठाकरे नाराज 

चुनाव आयोग की कार्रवाई पर उद्धव ठाकरे नाराज हो गए। उन्होंने मंगलवार को कहा कि पिछली बार जब पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी, तब ओडिशा में एक अफसर को निलंबित कर दिया गया था। आपने मेरे बैग की जांच की, कोई बात नहीं, लेकिन मोदी और शाह के बैग की भी जांच होनी चाहिए। वहीं उद्धव ने चुनाव आयोग के अधिकारियों के बैग चेक करने का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि मेरा बैग चेक कर लीजिए। चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना। यह वीडियो मैं रिलीज कर रहा हूं।

उद्धव ठाकरे के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब 

उद्धव ठाकरे के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान सत्ताधारी दल के प्रमुख नेताओं के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी। 24 अप्रैल, 2024 को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के हेलिकॉप्टर की तलाशी बिहार के भागलपुर जिले में और 21 अप्रैल, 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के हेलिकॉप्टर की भी तलाशी बिहार के कटिहार जिले में हुई थी।