Jharkhand elections: झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान आज, 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर भी हो रही वोटिंग
झारखंड में आज पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी के साथ 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की वोटिंग हो रही है।
Jharkhand elections: झारखंड (Jharkhand) में आज पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी के साथ 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha seat) पर हो रहे उपचुनाव की वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 7 बजे से जारी है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। वहीं परिणाम 23 नवंबर को घोषित किये जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने की वोटिंग की अपील
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान! — Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा- झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!
प्रियंका गांधी ने की वोट डालने की अपील
Dear Citizens of Wayanad,
Today is your chance to choose your representative in Parliament - someone who truly embodies your hopes and aspirations and understands your struggles. Congress General Secretary Smt. Priyanka Gandhi ji is that leader—a leader with compassion,… pic.twitter.com/4K3byuKO4B — Congress (@INCIndia) November 13, 2024
वहीं केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला बीजेपी (BJP) की नव्या हरिदास और लेफ्ट के सत्यन मोकेरी से है। वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने लोगों से सोशल मीडिया पर वोट करने की अपील की। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लिखा मेरे प्यारे भाईयों और बहनों। आज वोट जरूर कीजिए। यह आपका दिन है, आज का दिन आपकी पसंद चुनने का है, संविधान ने आपको ये सबसे बड़ी ताकत दी है। आइए मिलकर हम एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें। वहीं, प्रियंका गांधी मतदान के दौरान वायनाड में मौजूद हैं। उन्होंने वायनाड (Wayanad) की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि, वायनाड के लोग मुझे जरूर मौका देंगे।
10 राज्यों की 31 सीटों पर हो रहा उपचुनाव
बता दें कि आज किन राज्यों की कितनी सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें राजस्थान की सात, पश्चिम बंगाल की छह, असम की पांच, बिहार की चार, कर्नाटक की तीन, मध्य प्रदेश की दो और छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल और मेघालय की एक-एक सीट पर आज उपचुनाव के तहत मतदान हो रहा है। वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
सिक्किम में 2 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीतें
वहीं सिक्किम (Sikkim) की 2 सीटों पर 30 अक्टूबर को ही सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया था, जिसके कारण यहां वोटिंग नहीं हो रही है। बता दें कि 10 राज्यों की इन 31 विधानसभा सीटों में से 28 विधायकों के सांसद बनने, 2 के निधन और 1 के दलबदल करने की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें 4 सीटें एससी और 6 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं।