BJP's manifesto for Maharashtra elections: महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी संकल्प पत्र, अमित शाह रहेंगे मौजूद

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी रविवार (10 नवंबर) को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के संकल्प पत्र को सार्वजनिक करेंगे। जिसमें बीजेपी कई बड़े वादे कर सकती है। इससे पहले 5 नवंबर को सीएम एकनाथ शिंदे ने महायुति के घोषणा पत्र के 10 अहम वादों का ऐलान किया था।

BJP's manifesto for Maharashtra elections: महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी संकल्प पत्र, अमित शाह रहेंगे मौजूद

BJP's manifesto for Maharashtra elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) के लिए बीजेपी (BJP) रविवार (10 नवंबर) को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पार्टी के संकल्प पत्र को सार्वजनिक करेंगे। जिसमें बीजेपी (BJP) कई बड़े वादे कर सकती है। इससे पहले 5 नवंबर को सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने महायुति के घोषणा पत्र के 10 अहम वादों का ऐलान किया था। मंगलवार को कोल्हापुर में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि विजन महाराष्ट्र 2029 के लिए सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर इन वादों को पूरा किया जाएगा।

सीएम शिंदे ने कहा कि महायुति का पूरा घोषणा पत्र आने वाले दिनों में सार्वजनिक किया जाएगा। महायुति के 10 प्रमुख वादों में लाडली बहन योजना की राशि 1500 से बढ़ाकर 2100 करना, बिजली बिलों में 30 प्रतिशत तक की कमी, वृद्धावस्था पेंशन की राशि 1500 से 2100 रुपए करना और 25 लाख नौकरियां देने का वादा शामिल है।

महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

कोल्हापुर में 10 प्रमुख वादों का ऐलान करने के मौके पर एकनाथ शिंदे ने कहा था कि विजन महाराष्ट्र 2029 के लिए सरकार बनने के 100 दिनों के अंदर घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा किया जाएगा। इस दौरान महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) भी मौजूद थे। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) के लिए बीजेपी (BJP)आज अपना पूरा संकल्प पत्र जारी करेगी। महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग है और 23 नवंबर को परिणाम घोषित होगा।

MVA ने 7 नवंबर को किये 5 बड़े वादें

दूसरी तरफ, 7 नवंबर को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (Maharashtra Vikas Aghadi) भी अपने घोषणा पत्र की 5 बड़ी गारंटियां जारी कर चुकी है। कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद) ने मुंबई में महाराष्ट्र स्वाभिमान सभा का आयोजन किया किया था। इस दौरान MVA ने अपने घोषणा पत्र के 5 बड़े वादे किये थे। इस मौके पर गठबंधन में शामिल अन्य दलों को भी बुलाया गया था। राहुल गांधी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। हालांकि, MVA ने भी अपना संपूर्ण घोषणा पत्र अभी जारी नहीं किया है।

MVA ने घोषणा पत्र में किये 5 बड़े वादे

1. महिलाओं को 3 हजार रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता मिलेगी, पूरे महाराष्ट्र में सरकारी बसों में फ्री सफर की सुविधा दी जाएगी।
2. किसानों के 3 लाख रुपए तक के कृषि लोन माफ किए कर दिये जाएंगे, लगातार लोन चुकाते आ रहे किसानों को 50 हजार रुपए का प्रोत्साहन भुगतान दिया जाएगा।
3. बेरोजगारों युवाओं को 4000 रुपए की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी। 
4. राज्य के सभी परिवारों को 25 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस, सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाएं फ्री दी जाएंगी। 
5. समाज के पिछड़े और वंचित समुदायों की रक्षा और उनके अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए महाराष्ट्र में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना, जाति जनगणना के बाद आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने का वादा।