India-Pakistan match: पाकिस्तान सरकार ने लिया BCCI से पंगा!, अब कभी नहीं होगा भारत-पाक मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच इस बार क्रिकेट को लेकर आर-पार की स्थिति बन गई है। पिछले कई सालों से दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी या एसीसी इवेंट्स में खेलती दिखी हैं। लेकिन चैम्पियंस ट्राफी में पाकिस्तान जाकर भारत के खेलने से मना कर देने के बाद, शायद ये अब कभी ना हो सके। मतलब साफ़ है भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच भविष्य में होगा भी या नहीं इसपर संकट आ गया है।

India-Pakistan match: पाकिस्तान सरकार ने लिया BCCI से पंगा!, अब कभी नहीं होगा भारत-पाक मैच?

India-Pakistan match: भारत और पाकिस्तान के बीच इस बार क्रिकेट को लेकर आर-पार की स्थिति बन गई है। पिछले कई सालों से दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी (ICC) या एसीसी इवेंट्स में खेलती दिखी हैं। लेकिन चैम्पियंस ट्राफी (champions trophy) में पाकिस्तान जाकर भारत के खेलने से मना कर देने के बाद, शायद ये अब कभी ना हो सके। मतलब साफ़ है भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच भविष्य में होगा भी या नहीं इसपर संकट आ गया है। चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) को लेकर टकराव अब आर-पार की स्थिति में पहुंचता दिख रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board) भी अड़ियल रुख अपनाता दिख रहा है। 

9 फरवरी 2025 से खेली जाएंगी चैपियंस ट्रॉफी 

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर भारतीय टीम (Indian team) पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाती है तो पाकिस्तान आने वाले किसी भी टूर्नामेंट में टीम इंडिया (team india) के खिलाफ नहीं खेलेगा। पीसीबी (pcb) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (indian cricket board) के फैसले के बाद से अब अपनी पाकिस्तान सरकार के संपर्क में आ गया है। पीसीबी अब पाक सरकार के इशारे का इंतज़ार कर रहा है। 2025 चैपियंस ट्रॉफी (2025 champions trophy) का आगाज पाकिस्तान (Pakistan) में 19 फरवरी से होना है। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है।   

पाकिस्तान को मिला सरप्राइज़ ईमेल

पाकिस्तान में अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है लेकिन, शुरू से ही इसमें टीम इंडिया (team india) का हिस्सा लेने को लेकर संदेह बना हुआ था। टीम इंडिया (team india) ने पिछले 16 साल से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है और इस बार भी वही स्थिति बनी हुई है। BCCI ने हाल ही में ICC को एक ईमेल के जरिए बताया कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) के लिए भेजने से इनकार कर दिया है। अब ICC ने भारतीय बोर्ड के इस रुख के बारे में पाकिस्तानी बोर्ड को ईमेल में जानकारी दे दी है। ये ईमेल पीसीबी के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। पीसीबी ने रविवार 10 नवंबर को बताया कि आईसीसी (champions trophy) की ओर से उसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले की जानकारी मिली है। 

चैम्पियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

पीसीबी ने एक बयान में बताया कि आईसीसी के इस मेल को उसने पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है और सरकार से सलाह मांगी है। अभी तक पीसीबी को उम्मीद थी कि शायद भारत कहीं और जाकर खेलने को राजी हो जाए लेकिन, अब ये सौ फीसदी साफ़ हो गया है कि भारत चैम्पियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगा। 

अब भारत के साथ कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेगा पाकिस्तान

पाकिस्तानी बोर्ड (pakistani board) ने तो इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया लेकिन स्थानीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि इस मामले में सरकार कड़ा रुख अपनाने का इरादा बना चुकी है। एक पाकिस्तानी पत्रकार फैजान लखानी ने एक ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान सरकार ये फैसला ले चुकी है कि जब तक भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजा जाता तब तक वो आने वाले किसी भी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के साथ कोई भी मैच नहीं खेलेगी। अगर दोनों टीमें उस टूर्नामेंट के नॉक आउट मैच में टकराती हैं तो पाकिस्तानी टीम वो मैच खेलने से भी इनकार कर देगी।