Donald Trump: ट्रम्प ने एरिजोना समेत सभी 7 स्विंग स्टेट्स में हासिल की जीत, 13 नवंबर को बाइडेन से करेंगे मुलाकात

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के सभी नतीजे शनिवार (9 नवंबर) को सामने आ गए हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी राज्य एरिजोना में भी जीत हासिल कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने सभी 7 स्विंग राज्य भी जीत लिए हैं। एरिजोना की 11 सीटें (इलेक्टोरल वोट) भी ट्रंप को मिलीं हैं।

Donald Trump: ट्रम्प ने एरिजोना समेत सभी 7 स्विंग स्टेट्स में हासिल की जीत, 13 नवंबर को बाइडेन से करेंगे मुलाकात

Donald Trump: अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election)  के सभी नतीजे शनिवार (9 नवंबर) को सामने आ गए हैं। डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने अमेरिकी राज्य एरिजोना (arizona) में भी जीत हासिल कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने सभी 7 स्विंग राज्य भी जीत लिए हैं। एरिजोना की 11 सीटें (इलेक्टोरल वोट) भी ट्रंप को मिलीं हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प ने 538 में से 312 सीटें जीतीं 

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी ने 50 राज्यों की 538 में से 312 सीटें जीतीं हैं। दूसरी तरफ, डेमोक्रेटिक पार्टी (democratic party) की कमला हैरिस (kamala harris) ​​कड़ी टक्कर देने के बावजूद 226 सीटें ही हासिल कर पाई हैं। अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में कुल 538 सीटें हैं। जिसमें बहुमत के लिए 270 सीटों का आंकड़ा हासिल करना जरूरी है। अमेरिका के राज्य एरिजोना की गिनती अमेरिका के स्विंग स्टेट्स में होती है। यहां जीत का अंतर बहुत कम होता है। हालांकि, पिछले 70 सालों में डेमोक्रेटिक पार्टी यहां केवल दो बार ही जीत पाई है। 2020 में जो बाइडेन ने एरिजोना में जीत हासिल की थी। 

व्हाइट हाउस में ट्रम्प से मुलाकात करेंगे बाइडेन  

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) बुधवार, 13 नवंबर को सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) से व्हाइट हाउस (the White House) में मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस ने शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। प्रेसिडेंट बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में 13 नवंबर को सुबह 11:00 बजे मिलेंगे। भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे दोनों नेता मुलाकात करेंगे। 

ट्रम्प को शांतिपूर्वक सत्ता सौंपेंगे- बाइडेन

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद बुधवार को ही राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रम्प को फोन पर जीत की बधाई दी थी। इसके एक दिन बाद बाइडेन में चुनाव पर बयान दिया। अपने बयान में बाइडेन ने बताया कि उन्होंने ट्रम्प को शांति पूर्वक सत्ता सौंपने का भरोसा दिया है। बाइडेन ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि ट्रम्प के सत्ता सौंपने में पूरी तरह सहायता की जाए। ये अमेरिकी जनता का अधिकार है।