Mohammed Bin Salman: रियाद में जुटे 50 मुस्लिम देश,सऊदी प्रिंस सलमान बोले- गाजा में नरसंहार कर रहा इजराइल
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अकसर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। वहीं उन्होंने एक बार अपने बयान से हलचल मचा दी है। प्रिंस ने कहा कि इजराइल, गाजा और लेबनान में ‘नरसंहार’ को अंजाम दे रहा है।
Mohammed Bin Salman: सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अकसर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। वहीं उन्होंने एक बार अपने बयान से हलचल मचा दी है। प्रिंस ने कहा कि इजराइल, गाजा और लेबनान में ‘नरसंहार’ को अंजाम दे रहा है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंस सलमान सोमवार को रियाद में एक समिट को संबोधित कर रहे थे।
समिट में प्रिंस ने कही ये बात
प्रिंस सलमान नेसमिट में कहा कि फिलीस्तीन एक आजाद देश है और उसे अलग देश का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने ईरान के साथ रिश्तों में सुधार का भी संकेत दिया। सलमान ने इजराइल को ईरान पर हमला न करने की चेतावनी दी और वेस्ट बैंक और गाजा से इजराइली सेना की वापसी की भी मांग की। गाजा में जंग शुरू होने के बाद पहली बार है जब सऊदी अरब ने इजराइल की इतनी कड़ी आलोचना की है।
ट्रम्प की जीत के बाद हुई इमरजेंसी बैठक
वहीं सऊदी अरब की पहल पर रियाद में मुस्लिम और अरब नेताओं ने मिडिल ईस्ट में इमरजेंसी बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में दुनिया के 50 से ज्यादा मुस्लिम देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
आपको बता दें कि यह समिट ऐसे वक्त में बुलाई गई जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को जीत मिली है। जिसके चलते माना जा रहा है कि इस्लामिक देश ट्रम्प पर एक नैतिक दबाव बनाना चाहते हैं ताकि वो इजराइल की कार्रवाई रुकवाएं।