PM Modi: पीएम मोदी अगस्त में जा सकते हैं यूक्रेन, रूस से युद्ध के बीच पहला दौरा

रूस की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अगले महीने यूक्रेन का दौरा करेंगे। 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद पीएम की यह पहली यात्रा होगी। पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन दौरे पर जा सकते हैं।

PM Modi: पीएम मोदी अगस्त में जा सकते हैं यूक्रेन, रूस से युद्ध के बीच पहला दौरा

PM Modi: रूस (Russia) की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अब अगले महीने यूक्रेन (ukraine) का दौरा करेंगे। 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद पीएम की यह पहली यात्रा होगी। पीएम मोदी (PM Modi) 23 अगस्त को यूक्रेन दौरे पर जा सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में शामिल होने के लिए इटली गए थे। पीएम मोदी (PM Modi) रूस से सीधे इटली (Italy) पहुंचे थे। 

दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई वार्ता 

बता दें कि जुलाई में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता हुई है। जिसमें एस जयशंकर (S Jaishankar) और यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Ukraine's Foreign Minister Dmytro Kuleba) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) और यूक्रेन के आंद्रेई यरमाक (Andrei Yermak of Ukraine) ने फोन पर बातचीत की थी। जिसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने एक्स पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की बात कही थी।

जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी मुलाकात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जून में इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 summit) के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) से मुलाकात की थी। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने 4 जून को आम चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को बधाई दी थी। साथ ही राष्ट्रपति ने उन्हें देश का दौरा करने का निमंत्रण दिया था। 

जेलेंस्की-मोदी के बीच फोन पर भी हुई थी बातचीत 

वहीं इससे पहले मार्च में वोलोदिमिर जेलेंस्की और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की थी। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को भरोसा दिलाया था कि भारत शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव कोशिश करना जारी रखेगा। 

युद्ध के मैदान में किसी समस्या का समाधान नहीं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी दो दिवसीय मास्को यात्रा के दौरान कहा था, युद्ध के मैदान में किसी समस्या का समाधान नहीं है। बातचीत और कूटनीति ही आगे बढ़ने का रास्ता है। पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि भारत ने हमेशा क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता समेत संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करने की अपील की है।