Senior Care Center in Lucknow: लखनऊ में बनेगा सीनियर केयर सेंटर, बुजुर्गों को एक छत में मिलेगी सारी सुविधाएं

यूपी की राजधानी लखनऊ में बुजुर्गों के लिए सीनियर केयर सेंटर को खोलने की तैयारी की जा रही है। आमतौर पर बुजुर्गों की देखभाल और उनकी सुरक्षा को लेकर परिवार के सदस्यों को चिंता लगी रहती है। ऐसे में वो घर में केयरटेकर को देखभाल के लिए रखते है। लेकिन उसके बाद भी सारी चीजें एक ही जगह पर कई बार नहीं मिलती है। ऐसे में अगर हम आपको बताये की लखनऊ में जल्द ही एक ऐसा केयर सेंटर बनाया जायेगा, जिसमें एक ही छत के नीचे बहुत सारे एंटरटेंनिंग ब्लॉक्स होंगे।

Senior Care Center in Lucknow: लखनऊ में बनेगा सीनियर केयर सेंटर, बुजुर्गों को एक छत में मिलेगी सारी सुविधाएं

Senior Care Center in Lucknow:यूपी की राजधानी लखनऊ में बुजुर्गों के लिए सीनियर केयर सेंटर को खोलने की तैयारी की जा रही है। आमतौर पर बुजुर्गों की देखभाल और उनकी सुरक्षा को लेकर परिवार के सदस्यों को चिंता लगी रहती है। ऐसे में वो घर में केयरटेकर को देखभाल के लिए रखते है। लेकिन उसके बाद भी सारी चीजें एक ही जगह पर कई बार नहीं मिलती है। कहा तो जाता है कि, घर में सारी चीजों की सुविधा मिलती है लेकिन एक टाइम के बाद हर कोई घर से बाहर की दुनिया को देखना और इंजॉय करना चाहता है। और कई बार संकोच के कारण हमारे बड़े बुजुर्ग किसी से कुछ कह नहीं पाते। ऐसे में अगर हम आपको बताये की लखनऊ में जल्द ही एक ऐसा केयर सेंटर बनाया जायेगा, जिसमें एक ही छत के नीचे बहुत सारे एंटरटेंनिंग ब्लॉक्स होंगे। 

अलीगंज के सेक्टर-बी में बनेगा केयर सेंटर

ये केयर सेंटर अलीगंज के सेक्टर-बी (Sector-B of Aliganj) में तैयार किया जाएगा। इसे लेकर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के डॉ. नितिन रमेश गोकरन व मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में सीनियर केयर सेंटर के सौन्दर्यीकरण के लिए बैठक की गई। 

केयर सेंटर में बनेगी ये सारी चीजें 

लखनऊ में वरिष्ठ नागरिकों के लिए केयर सेंटर खोला जायेगा। बता दें कि इस सेंटर को काफी क्रिएटिव बनाया जायेगा। जानकारी के मुताबिक, इसमें मल्टी परपज हाल बनाया जायेगा। इसके साथ फूड जोन, लाइब्रेरी, इंक्वायरी सेंटर, काउंसलिंग सेंटर, योगा थैरेपी रूम, हेल्थ जोन और शौचालय होगा। इसमें सभी लोग जा सकते है। वहीं विकलांगों के लिए भी म्यूजिक, खेलकूद आदि की सुविधा दी जा रही है।

तीन कमेटी से पास होगी रिपोर्ट 

इस सेंटर को बनवाने में करीब 3 कमेटी से रिपोर्ट पास की जायेगी। बता दें कि, पहली कमेटी में मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (Chief Secretary Housing and Urban Planning Department) के अंदर आयेगा। दूसरी कमेटी में एडवाइजरी और स्क्रूटनी कमेटी (Advisory and Scrutiny Committee) का गठन किया जायेगा। और तीसरी कमेटी में एलडीए (LDA) को निर्देश दिये गए है।