Ukrainian President Zelensky: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी से मांगी मदद, कहा- दिल्ली में हो यूक्रेन शांति सम्मेलन

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म कराने में बड़ा असर डाल सकते हैं। एक इंटरव्यू में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वे चाहते हैं कि दूसरी यूक्रेन शांति सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित हो।

Ukrainian President Zelensky: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी से मांगी मदद, कहा- दिल्ली में हो यूक्रेन शांति सम्मेलन

Ukrainian President Zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ की हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रूस (Russia) और यूक्रेन (ukraine) के बीच जंग खत्म कराने में बड़ा असर डाल सकते हैं। एक इंटरव्यू में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने कहा कि वे चाहते हैं कि दूसरी यूक्रेन शांति सम्मेलन (ukraine peace conference) नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित हो। अगर पीएम मोदी (PM Modi) चाहें तो वे ऐसा कर सकते हैं।

पीएम मोदी जंग रोक सकते हैं- जेलेंस्की

जेलेंस्की ने आगे कहा कि मोदी आबादी और अर्थव्यवस्था के हिसाब से एक बहुत बड़े देश के प्रधानमंत्री हैं। किसी भी जंग को रोकने में भारत और मोदी का बड़ा असर हो सकता है। पीएम मोदी की ओर से यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत कराने की संभावना पर जेलेंस्की ने कहा कि बिल्कुल, वे ऐसा कर सकते हैं। 

जेलेंस्की ने पीएम मोदी से मांगी सहायता 
 
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने आगे कहा कि रूस ने यूक्रेन के हजारों बच्चों का अपहरण कर लिया है। हम चाहते हैं कि पीएम मोदी यूक्रेनी बच्चों को वापस लाने में सहायता करें। पीएम मोदी पुतिन से कह सकते हैं कि मुझे सिर्फ एक हजार यूक्रेनी बच्चें दें, जिसे यूक्रेन (ukraine) को हम लौटा देंगे। यदि मोदी ऐसा करेंगे तो हम अपने अधिकतर बच्चों को वापस अपने देश लाने में सफल हो सकते हैं।

ब्रिक्स सम्मेलन फेल हो गया- जेलेंस्की 

वहीं, रूस में आयोजित हुए ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर जेलेंस्की ने कहा कि, BRICS समिट (BRICS summit) में कई देशों के नेता मौजूद थे, लेकिन इसमें ज्यादातर ऐसे थे जिन पर पुतिन को भरोसा नहीं है। सऊदी अरब (Saudi Arabia) को संगठन में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया था लेकिन, वह सम्मेलन में शामिल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पुतिन इस सम्मेलन के जरिए दुनिया के बड़े हिस्से को अपनी ओर लाना चाहते थे लेकिन वे ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके।

निष्पक्षता सिर्फ रूस की सहायता करती है- जेलेंस्की

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (United Nations Secretary General Antonio Guterres) के ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS summit) में शामिल होने पर जेलेंस्की ने कहा कि अगर कोई कहता है कि वह यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच तटस्थ हैं तो इसका मतलब ये है कि वे रूस के साथ हैं। जेलेंस्की ने कहा कि तटस्थता सिर्फ रूस की सहायता करती है। हमलावर और पीड़ित के बीच, तटस्थता नहीं हो सकती।

रूस के कजान में आयोजित हुआ था 16वां ब्रिक्स सम्मेलन

बीते हफ्ते 22 से 24 अक्टूबर के बीच रूस के कजान शहर में आयोजित हुए 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया था। इस दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए। मोदी ने कहा कि आने वाले वक्त में भी भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।