Pakistan terror attack: बलूचिस्तान में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ , आठ आतंकी ढेर

Pakistan : सीटीडी ने दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान में दो अलग-अलग अभियानों के दौरान आठ आतंकवादियों को मार गिराया है। सीटीडी ने यह कार्रवाई पिछले 24 घंटों के दौरान की गई है। पाकिस्तान पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

Pakistan terror attack: बलूचिस्तान में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ , आठ आतंकी ढेर

Pakistan terror attack: पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी विभाग यानी सीटीडी (CTD) को बड़ी कामयाबी मिली है। सीटीडी ने दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान (Baluchistan) में दो अलग-अलग अभियानों के दौरान आठ आतंकवादियों को मार गिराया है। सीटीडी ने यह कार्रवाई पिछले 24 घंटों के दौरान की गई है। पाकिस्तान पुलिस (Pakistan Police)ने एक बयान में यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने एक घर में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर वाशुक जिले के कस्बे और तहसील मुख्यालय बसिमा में एक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए, जबकि तीन अन्य फरार होने में कामयाब रहे। 

हथियार और गोला-बारूद भी बरामद

आतंकवाद रोधी विभाग ने मुठभेड़ की जगह पर तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया हैं। जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ की जगह पर इस्लामिक स्टेट (islamic state) से जुड़े आतंकवादी सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमले की योजना बना रहे थे। मुठभेड़ के बाद भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सीटीडी ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

तीन आतंकियों को मार गिराया 

पाकिस्तानी मीडिया (pakistani media) से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवाद रोधी विभाग ने क्वेटा (Quetta) में एक अन्य ऑपरेशन में एक बच्चे का अपहरण करने वाले तीन आतंकियों को मार गिराया और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। बता दें कि दो सप्ताह पहले आतंकियों ने फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया था। मारे गए लोग गैरकानूनी संगठन (Pakistani illegal organization) के सदस्य बताए जा रहे हैं। खुफिया जानकारी के मुताबिक, मारे गए तीनों आतंकवादी फिरौती के लिए अपहरण की घटनाओं, टारगेट किलिंग और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते थे।

पिछले महीने दो बंदूकधारियों को मार गिराया था

पिछले महीने भी बलूचिस्तान (Balochistan) में सुरक्षा बलों ने दक्षिण-पश्चिमी चीनी श्रमिकों (Chinese workers) के एक काफिले पर हमला करने वाले दो बंदूकधारियों को मार गिराया था। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बयान जारी कर हमले की पुष्टि की थी। ISPR के मुताबिक, आतंकवादियों ने ग्वादर जिले में एक सैन्य काफिले पर हमला किया था। इस दौरान उन्होंने छोटे हथियारों और हथगोले का इस्तेमाल किया था।