Lucknow News: लखनऊ में धर्म परिवर्तन का नया मामला, डॉक्टर पति-पत्नी ने एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
लखनऊ में धर्म परिवर्तन कराने का नया मामला सामने आया है। यहां हसनगंज इलाके में रहने वाली डॉ. मीना पांडे ने अपने पति संजय पांडे पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। डॉ. मीना पांडे का आरोप है उसके पति ने पहले खुद धर्म बदला, उसके बाद अब पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा है।
Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में धर्म परिवर्तन कराने का नया मामला सामने आया है। यहां हसनगंज इलाके में रहने वाली डॉ. मीना पांडे (Dr. Meena Pandey) ने अपने पति संजय पांडे (Sanjay Pandey) पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। डॉ. मीना पांडे का आरोप है उसके पति ने पहले खुद धर्म बदला, उसके बाद अब पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन (Religion change) कराने की कोशिश कर रहा है। परिवार के इनकार करने पर वह मारपीट करने लगा। डॉ. मीना पांडे ने बताया कि उसकी पुलिस अधिकारियों में पहुंच बहुत ज्यादा है, जिसके कारण पुलिस उसकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। महिला डॉक्टर ने अपने पति पर दोनों बेटियों के धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।
FIR के बाद महिला डॉक्टर ने दिया बयान
वहीं पुलिस ने संजय पांडे की शिकायत पर डॉ. मीना पांडे के खिलाफ क्लीनिक की आड़ में अवैध तरीके से गर्भपात कराने, फर्जी लोन लेने जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसके बाद डॉ. मीना पांडे का यह बयान सामने आया है।
लव जिहाद को लेकर कराए धर्म परिवर्तन
महिला डॉक्टर का आरोप है कि उसके पति संजय पांडे ने दर्जनों लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है। जिसका उसके पास सबूत मौजूद है। आरोपी पति बेरोजगारों और युवाओं को नौकरी व पैसे का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराता है। सबसे ज्यादा धर्म परिवर्तन लव जिहाद को लेकर कराए गए है। इसके साथ ही वह कुछ दिन तक उनके खाने और रहने की भी व्यवस्था करता है।
पति संजय पांडे ने भी पत्नी डॉ. मीना के खिलाफ दर्ज कराया केस
दूसरी तरफ, डालीगंज लकड़मंडी के रहने वाले डॉ. संजय पांडे ने भी अपनी पत्नी डॉ. मीना पांडेय पर बड़े आरोप लगाए है। डॉ. संजय पांडे ने बताया कि डॉ. मीना पांडेय से 22 साल पहले उसकी शादी हुई थी। वह लखनऊ के पुरनिया चौराहे के पास 'मीना मैटर्निटी होम' नाम से एक हॉस्पिटल चलाती हैं। एक सप्ताह पहले ही उसे यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी मीना ने उनके मकान की रजिस्ट्री पर 15 लाख रुपये लोन लिया है। काफी पूछने पर पत्नी ने कहा कि घर के कुछ कागजात हॉस्पिटल में रखे हैं। चेक करने के बाद ही बता पाएंगी। वहीं जब उन्होंने अस्पताल पहुंच कर दबाव बनाया तो उसने कहा कि कोई भी कागज नहीं दिए। इसके अलावा डॉ. संजय पांडे ने अपनी पत्नी पर गैर कानूनी रूप से गर्भपात कराने का आरोप लगाया है।
अस्पताल में पार्टनरशिप की बात आई सामने
पति संजय पांडे ने जब पत्नी मीना से मोहम्मद इरशान और मोहम्मद फैसल के बारे में पूछा तो उसने बताया कि दोनों अस्पताल में मरीज लेकर आते हैं। इसलिए इनके साथ संपर्क बनाकर रखना पड़ता है। वहीं जब उन्होंने मोहम्मद फैसल से 15 लाख रुपए के बारे में पूछा तो उसने 15 लाख में अस्पताल में पार्टनरशिप की बात बताई।