Noida News: 11 साल पहले थाने में जमा कराई पिस्टल गायब, मालखाने के तत्कालीन पुलिस कर्मी पर हुई FIR

नोएडा पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। जिसके मुताबिक एक रिटायर्ड कर्नल की 11 साल पहले जमा की गई पिस्तौल थाने से गायब हो गई। जब वह थाने गए तो उन्हें वापस भेज दिया गया।

Noida News: 11 साल पहले थाने में जमा कराई पिस्टल गायब,  मालखाने के तत्कालीन पुलिस कर्मी पर हुई FIR

Noida News: नोएडा पुलिस (Noida Police) की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। जिसके मुताबिक एक रिटायर्ड कर्नल की 11 साल पहले जमा की गई पिस्तौल थाने से गायब हो गई। जब वह थाने गए तो उन्हें वापस भेज दिया गया। अब इस मामले में नोएडा पुलिस ने तत्कालीन पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर पिस्तौल की खोज शुरू कर दी है।

2012 विधानसभा चुनाव के समय जमा की थी पिस्तौल

जिस वक्त यह पिस्तौल जमा की गई थी उस वक्त विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) थे। दरअसल, 2012 विधानसभा चुनाव के समय कर्नल चरणजीत सिंह (रिटायर्ड) ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल थाना सेक्टर 39 (Police Station Sector 39) के मालखाना में जमा कराई थी। कुछ समय बाद जब उन्होंने अपनी पिस्टल वापस मांगी तो उनकी पिस्टल थाने में नहीं मिली। इसकी जांच की गई।

मालखाना बाबू की गलती से गायब हुई पस्तौल

जांच में पाया गया कि तत्कालीन हेड मोहरीर (मालखाना) बाबू खान की लापरवाही के चलते पिस्टल लापता हुई है। मौजूदा हेड मोहरीर (मालखाना) रविंद्र सिंह की शिकायत पर तत्कालीन मालखाना मोहरीर बाबू खान के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि बाबू खान दीवान से दरोगा होकर मौजूदा समय में सेवानिवृत्त हैं। कर्नल चरणजीत सिंह (रिटायर्ड) के मुताबिक वह 11 वर्ष से अपनी पिस्टल के लिए थाना सेक्टर 39 और अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक उनकी पिस्टल वापस नहीं मिली है। एसीपी ने बताया कि जल्द ही पिस्टल की तलाश कर रिटायर्ड कर्नल को वापस की जाएगी।