Pimples Treatment: गर्मियों में पिंपल्स की समस्या से है परेशान तो अपने किचन के इन चीजों से पाये उसका इलाज
गर्मियां और स्किन प्रोब्लम्स एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। गर्मियों का मौसम आते ही आपकी त्वचा अजीब तरह से रिएक्ट करने लगती है। ज्यादा पसीना आने के वजह से आपके पोर्स बंद या सिकुड़ सकते हैं, जिसके कारण आपको एक्ने ब्रेकआउट की प्रोब्लम को फेस करना पड़ सकता है। लेकिन घबराये नहीं, क्योंकि इसका समाधान आपकी रसोई में ही है
Pimples Treatment: गर्मियां और स्किन प्रोब्लम्स एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। गर्मियों का मौसम आते ही आपकी त्वचा अजीब तरह से रिएक्ट करने लगती है। हीट एक्सपोजर आपकी त्वचा को ड्राई, रेड और इरिटेट कर सकता है। ज्यादा पसीना आने के वजह से आपके पोर्स बंद या सिकुड़ सकते हैं, जिसके कारण आपको एक्ने ब्रेकआउट की प्रोब्लम को फेस करना पड़ सकता है। लेकिन घबराये नहीं, क्योंकि इसका समाधान आपकी रसोई में ही है। आइए जानें उन घरेलू चीजों के बारे में जो एक्ने, पिंपल और ब्रेकआउट की छुट्टी कर सकते हैं।
एलोवेरा
एलोवेरा जेल एक हर्बल जेल है। जो इन गर्मियों में कई तरह की स्किन प्रोब्लम्स में मदद कर सकता है। इसका यूज ब्यूटी को निखारने के लिए कई तरह से किया जाता है। पिंपल्स की समस्या को दूर करने के लिए एक बाउल में 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 चम्मच दालचीनी लें। इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपनी स्किन पर रोजाना लगाएं। ये सभी इन्ग्रेडिएंट्स एंटीबैक्टीरियल और सूदिंग होते है।
बर्फ का यूज
कील-मुंहासों की समस्या में बर्फ का यूज भी बेहद बढ़िया माना जाता है। आप बर्फ के कुछ टुकड़ों को एक कॉटन पैड पर लेकर पिंपल्स पर लगा सकते हैं। इसका डेली यूज करने से पिंपल्स के साथ होने वाली रेडनेस भी कम होने लगती है। और पिंपल्स भी कम होंगे।
नीम
सदियों से नीम को स्किन हीलिंग रेमेडी के रुप में इस्तेमाल किया जा रहा है। हेल्थ रिपोर्ट्स की मानें तो, नीम में विटामिन, कैल्शियम, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज अधिक होती हैं। जो इसे गर्मियों के दौरान ब्रेकआउट रोकने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हैं।
चंदन का पेस्ट
चंदन के पेस्ट का इस्तेमाल पिंपल्स, एक्ने, फोड़ें-फुंसियों के ट्रीटमेंट के लिए किया जा सकता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट ज्यादा मात्रा में होते हैं, जो रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। साथ ही चंदन अपनी हीलिंग प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है, जो आपको निशान, काले धब्बे से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है।