New President of Sri Lanka: श्रीलंका के नए राष्ट्रपति बने अनुरा कुमारा दिसानायके, पीएम मोदी ने दी बधाई

श्रीलंका में चुनाव जीतने के बाद अनुरा दिसानायके से आज (23 सितंबर) राष्ट्रपति पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय में आयोजित हुआ। श्रीलंका में यह पहली बार हुआ है, जब राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे दूसरे फेज की गिनती के बाद घोषित किये गए।

New President of Sri Lanka: श्रीलंका के नए राष्ट्रपति बने अनुरा कुमारा दिसानायके, पीएम मोदी ने दी बधाई

New President of Sri Lanka: श्रीलंका (Sri Lanka) में चुनाव जीतने के बाद अनुरा दिसानायके (Anura Dissanayake) से आज (23 सितंबर) राष्ट्रपति पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह कोलंबो (in Colombo) में राष्ट्रपति सचिवालय (Presidential Secretariat) में आयोजित हुआ। श्रीलंका में यह पहली बार हुआ है, जब राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे दूसरे फेज की गिनती के बाद घोषित किये गए। क्योंकि पहले दौर की गिनती में किसी भी प्रत्याशी को 50 प्रतिशत वोट नहीं मिले थे।

दूसरी फेज की गणना के बाद आया रिजल्ट

पहले चरण में टॉप पर रहे दो उम्मीदवार नेशनल पीपुल्स पावर (National People's Power) के अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) और समागी जन बालावेगया (Samagi Jan Balavegaya) के सजिथ प्रेमदासा के मिले वोटों की दूसरी बार गणना की गई। जिसमें अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) के जीत हासिल हुई। वर्ष 2022 के आर्थिक संकट के बाद देश में यह पहला राष्ट्रपित चुनाव (presidential election) था। देश में बदलाल की उम्मीद कर रहे युवाओं के वोटों से अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) श्रीलंका (Sri Lanka) के नए राष्ट्रपति बनने में सफल हो गए। 

पीएम मोदी ने अनुरा को दी जीत की बधाई

अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) ने 6 बार श्रीलंका के पीएम रह चुके और मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (President Ranil Wickremesinghe) को हराया है। इतना ही नहीं, अनुरा ने सालों से श्रीलंका की सत्ता पर काबिज राजपक्षे परिवार (Rajapaksa family) को भी सत्ता से बाहर कर दिया है। 

भारतीय राजदूत ने अनुरा से की मुलाकात 

अनुरा कुमारा दिसानायके के श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव (sri lanka presidential election) जीतने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी। इसके अलावा श्रीलंका में भारतीय राजदूत (Indian Ambassador) ने भी अनुरा से मुलाकात कर जीत की शुभकामनाएं दीं।