Naturally Black Hair: बालों को करना है काला तो अपनायें ये घरेलू नुस्खा
बालों को काला कराने के लिए लोग कई तरह के नुस्खें आजमाते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बतायेंगे जिससे आप खुद हैरान हो जायेंगे।
Naturally Black Hair: आज कल हर कोई बालों के जल्दी सफेद होने से परेशान है। बालों को काला करने के लिए लोग बाजार में मिलने वाली डाई का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग पार्लर में जाके ग्लोबल कलर कराते है या रुटटचअप कराते है। लेकिन ये काफी कॉस्टली भी होता है और काफी नुकसानदायक भी। इसे कराने के बाद हमें दोबारा 15 दिनों में इसका इस्तेमाल बालों में करना पड़ता है। ऐसे में आप घरेलू नुस्खों से भी बालों को काला कर सकते हैं।
बालों को काला करने के लिए अपनायें घरेलू नुस्खा
हर भारतीय किचन में हल्दी जरुर होती है। हल्दी एक ऐसा मसाला है जो खाने के अलावा बीमारी में, चोट में, या स्किन केयर में भी काफी फायदेंमंद होता है। हल्दी के इस्तेमाल से कई तरह की दिक्कतों से निजात पा सकते है। ठीक उसी तरह अब आप अपने बालों को काला करने के लिए भी हल्दी का इस्तेमाल कर सकते है। बस आपको हल्दी का उपयोग करना है।
सामग्री
हल्दी- (बालों की लेंथ के हिसाब से)
सरसों का तेल- 2 बड़े चम्मच
आंवला पाउडर- 50 ग्राम
नीम की पत्तियां- 40 से 50 पत्तियां (पिसी हुई)
विधि
- सबसे पहले एक तवा लें, इसे अच्छे से गर्म करें।
- फिर तवे पर तेल डालें और उसमें हल्दी डाले।
- हल्दी और तेल को तबतक चलायें जब तक वो काली न हो जायें।
- जब ये अच्छे से पक जायें तो इसमें आवला का पाउडर और नीम की पत्तियों का पाउडर मिला दें।
- इसे भी अच्छे से मिला लें और फिर 5 मिनट पकाने के बाद ठंड़ा कर लें।
इस तरह करें अप्लाई
- सबसे पहले बालों को अच्छे से कंघी कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि बालों में तेल न लगा हो।
- फिर एक हेयर ब्रश लें और उसकी मदद से इसे अपने बालों पर लगायें।
- जहां जहां पर बाल कालें है वहीं वहीं पर इस पेस्ट को लगायें।
- इसके बाद इसे 30-40 मिनट तक रखने के बाद धुल लें।
- इसके बाद सैंपू कर लें ।
- इसका महीने में 2 बार उपयोग करने से आपको काफी असर दिखेगा।