Industry Conclave in Ujjain : उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया शुभारंभ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को उज्जैन में आयोजित विक्रमोत्सव, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-2024 और उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला का शुभारंभ किया।
Industry Conclave in Ujjain : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को उज्जैन में आयोजित विक्रमोत्सव, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-2024 और उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत 20 जिलों के 56 प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया। इससे प्रदेश में 74 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होगा। सीएम यादव ने कहा कि मप्र को देश का नंबर-1 राज्य बनाएंगे।
विक्रमादित्य हमारे गौरवशाली अतीत के महानायक हैं
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे। विक्रमादित्य के नाम के साथ हम अपने गौरवशाली अतीत पर गर्व करके इस कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं। सम्राट विक्रमादित्य हमारे गौरवशाली अतीत के महानायक हैं और यही कारण है कि महाकाल की नगरी उज्जैन की पूरी दुनिया में अपनी पहचान है। हमें गर्व है कि उज्जैन, दुनिया के सात सबसे पवित्र नगरों में से एक है।
विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ किया
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ करने कालिदास अकादमी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 56 प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। यह प्रोजेक्ट प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत 20 जिलों में लगाए जाएंगे। इन 56 प्रोजेक्ट से 74 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आएगा, जिससे 17 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।