GST Payement: अब यूपीआई और क्रेडिट कॉर्ड से भी कर पायेंगे जीएसटी भुगतान

हम आज ऐसे युग में है जहां डिजिटल लेनदेन फाइनेंशियल आउटलुक को कंट्रोल करता है, गुड्स एंड सर्विसेज़ नेटवर्क (जीएसटीएन) ने करदाताओं के लिए अपनी जीएसटी देनदारी का निपटान करने के लिए एक सुव्यवस्थित तरीका पेश करते हुए लोगों के लिए एक अच्छा सरल और आसान उपाय खोज निकाला है।

GST Payement: अब यूपीआई और क्रेडिट कॉर्ड से भी कर पायेंगे जीएसटी भुगतान

GST Payment: हम आज ऐसे युग में है जहां डिजिटल लेनदेन फाइनेंशियल आउटलुक को कंट्रोल करता है, गुड्स एंड सर्विसेज़ नेटवर्क (जीएसटीएन) ने करदाताओं के लिए अपनी जीएसटी देनदारी का निपटान करने के लिए एक सुव्यवस्थित तरीका पेश करते हुए लोगों के लिए एक अच्छा सरल और आसान उपाय खोज निकाला है। दरअसल, वन नेशन वन टैक्स के अन्तर्गत लागू जीएसटी व्यवस्था को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जी हां करदाताओं को सुविधा देने और टैक्स सिस्टम को सरल बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। करदाताओं की सुविधा के लिए गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स नेटवर्क यानी जीएसटीएन का भुगतान यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जीएसटी का भुगतान करने की आजादी दी गई है। इसीलिए हम इसी बारे में आपको जानकारी देंगे

GST में मिलेंगे कई ऑपश्न

आज GST से जुड़ी एक नई जानकारी हम आप लोगों के साथ साझा करने जा रहे हैं। आपको बता दें सरकार की तरफ से करदाताओं को सुविधा देने और टैक्स सिस्टम को सरल बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। करदाताओं की सुविधा के लिए गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स नेटवर्क यानी GSTN में  भुगतान यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करने का ऑप्शन दे दिया  है। इसी से जुड़ी जानकारी भी यूपी की जीएसटी आयुक्त मिनिस्ती एस ने दी है। उन्होंने कहा है कि इस सुविधा के जरिेए करदाताओं के लिए जीएसटी का भुगतान करना आसान हो जाएगा। जीएसटी में अब आफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मोड में भी टैक्स का भुगतान किया जा सकेगा।

11 राज्यों में लागू हो चुकी है ये सुविधा

इस सुविधा के शुरू होने के बाद से फिलहाल ये 11 राज्यों में लागू हो चुकि है। जिसमें उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली और गुजरात भी शामिल हैं। दरअसल, सरकार की योजना धीरे-धीरे करके बाकी के सभी राज्यों को इस सेवा से जोड़ने की है। अब ये भी जान लीजिए की इस तरीके से GST भुगतान करना कैसे होगा।  अगर जीएसटी पोर्टल पर ई भुगतान के लिए लिंक दिया गया है, तो इस पर आपको क्लिक करना होगा अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई का ऑपशन सेलेक्ट करने के बाद बैंक के ऑपशन का चुनाव करना होगा। इसके बाद टर्मस एंड कंडिशन्स का बॉक्स आ जाएगा जिसे सेलेक्ट करते ही पेमेंट का ऑपशन आ जाएगा। तो ये तो हो गई GST का भुगतान कैसे करें इसे लेकर जरूरी जानकारी।

01 मार्च 2024 से जीएसटी के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

इसके अलावा  केंद्र सरकार ने 01 मार्च 2024 से जीएसटी के नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है, इसकी भी जानकारी आपको दे देते हैं। ये नया बदलाव अब पांच करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए है, वे व्यापारी बिना ई-चालान (e-invoice) के ई-वे बिल नहीं जारी कर पाएंगे। ये नियम भी 1 मार्च से लागू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसके अलावा 1 मार्च से, 5 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले व्यवसाय सभी बी2बी लेनदेन के लिए ई-चालान विवरण शामिल किए बिना ई-वे बिल जारी नहीं कर सकेंगे।  तीसरा बड़ा अपडेट है जीएसटी व्यवस्था के तहत 50,000 रुपये से अधिक के मूल्य का माल एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने के लिए अब ई-वे बिल मैंडेटरी है।