Rajya Sabha elections 2024: कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण बंदगे और जद-एस से कुपेंद्र रेड्डी ने गुरुवार को राज्यसभा के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया

Rajya Sabha elections 2024: कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

Rajya Sabha elections 2024: भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण बंदगे (Narayan Bandge) और जद-एस से कुपेंद्र रेड्डी (Kupendra Reddy from JD-S) ने गुरुवार को राज्यसभा के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र, विपक्ष के नेता आर. अशोक, पूर्व मुख्यमंत्री और जद-एस के प्रदेश अध्यक्ष एच.डी. कुमारस्वामी और राज्य भाजपा महासचिव वी. सुनील कुमार उपस्थित थे।

रमैया अशोक ने मीडिया से कही ये बात 

अशोक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा-जद-एस गठबंधन दोनों सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त है।उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में किसानों के विरोध-प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल इंडिया ब्लॉक से बाहर आ रहे हैं और हताशा में कांग्रेस ने किसानों के विरोध को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

विजयेंद्र ने कहा कांग्रेस पर कसा तंज

बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि भाजपा और एनडीए गठबंधन तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में आएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और पार्टी ने किसानों के विरोध को भड़काकर साजिश रची है। कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव चार सीटों के लिए हो रहे हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन, राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन और जी.सी. चन्द्रशेखर को मैदान में उतारा है। पांचवें उम्मीदवार के रूप में कुपेंद्र रेड्डी को मैदान में उतारने से सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की उम्मीद है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस की बैठक के बाद चंद्रकांत दाखिल करेंगे नामांकन

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने बताया कि पिछले तीन दिनों में राज्य में जो घटनाक्रम हुआ है, उसे देखते हुए एक बैठक बुलाई गई है। इसको लेकर कल भी एक बैठक बुलाई गई थी। फिलहाल हमारी बैठक हो रही है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि राज्य में पार्टी अध्यक्ष नाना पटोले और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट विधान भवन स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद ही कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।