MP elections 2023 : भाजपा ने जारी की 92 उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का काटा टिकट

भाजपा ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के लिए 92 उम्मीदवारों की अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट कर इंदौर-3 विधान सभा सीट से राकेश गोलू शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है।

MP elections 2023 : भाजपा ने जारी की 92 उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का काटा टिकट

MP elections 2023 : भाजपा ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के लिए 92 उम्मीदवारों की अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट कर इंदौर-3 विधान सभा सीट से राकेश गोलू शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी द्वारा कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को विधान सभा चुनाव में उतारने के साथ ही यह तय माना जा रहा था कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट देने के नियम का पालन करते हुए पार्टी इस बार उनके बेटे का टिकट काट सकती है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मौजूदगी में हुई केंद्रीय चुनाव समिति (BJP Central Election Committee) की बैठक में मध्य प्रदेश के लिए इन 92 उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गई थी और पार्टी ने शनिवार को इस लिस्ट को जारी कर दिया।

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस ने 3 राज्यों के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी

मप्र में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में 19 महिलाओं के नाम

शनिवार को जारी उम्मीदवारों की अपनी पांचवी लिस्ट में भाजपा ने शिवपुरी से देवेंद्र कुमार जैन, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाह, कोलारस से महेंद्र यादव, टीकमगढ़ से राकेश गिरी, दमोह से जयंत मलैया, सिंगरौली से रामनिवास शाह, होशंगाबाद से सीतासरन शर्मा, भोपाल दक्षिण पश्चिम से भगवान दास सबनानी, राजगढ़ से अमर सिंह यादव और इंदौर-5 से महेंद्र हार्डिया सहित 92 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए अपने पांचों लिस्ट को मिलाकर 228 उम्मीदवारों के नाम अब तक घोषित कर दिए हैं। पार्टी को मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधान सभा के लिए अब सिर्फ 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना बाकी है।