Mukesh Sahani:बिहार में VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या,दरभंगा स्थित घर में मिला शव

बिहार के विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है

Mukesh Sahani:बिहार में VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या,दरभंगा स्थित घर में मिला शव

Mukesh Sahani: बिहार के विकासशील इंसान पार्टी (vip) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Former Bihar Minister Mukesh Sahni) के पिता जीतन सहनी (Jeetan Sahani) की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के बिरौल स्थित उनके आवास से बरामद हुआ। 

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जीतन सहनी की हत्या धारदार हथियार से वार कर की गई है। शव पर कई जख्म के निशान हैं। घर का सामान भी बिखरा पड़ा है। वीआईपी के नेताओं के मुताबिक, मुकेश सहनी फिलहाल मुंबई में थे और घटना की जानकारी मिलने के बाद वे वहां से निकल गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

हत्या के पीछे की वजह नही आई सामने

सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी मनीष चंद्र चौधरी (Manish Chandra Chaudhary) ने बताया कि सूचना मिली थी कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में हत्या कर दी गई है। घटनास्थल का जायजा लिया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि कोई शख्स चोरी के इरादे से घर में घुसा था। पहले उसने जीतन सहनी को नुकसान पहुंचाया और उसके बाद हत्या कर दी। वीआईपी पिछले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ मैदान में उतरी थी। वीआईपी के हिस्से में तीन सीट आई थीं, हालांकि सभी सीटों पर उसके प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था। 

चिराग पासवान ने जताया दुख

वहीं जीतन साहनी की हत्या पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा है - विकासशील पार्टी के संरक्षक भाई श्री मुकेश सहनी जी के पिताजी की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है। दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द से जल्द अपराधियों को चिन्हित कर उचित करवाई की जाएगी। मुकेश साहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं है ।