BJP Sankalp Patr : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, पीएम मोदी ने गिनाईं योजनाएं
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय से संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहें।
BJP Sankalp Patr : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आज अपना घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र ((Sankalp Patr) जारी कर दिया है। पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय से संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) समेत तमाम नेता मौजूद रहें। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र की टैगलाइन ‘मोदी की गारंटी’ दी है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को 14 भागों में बांटा हैं। वहीं पार्टी ने संकल्प पत्र में केवल उन्हीं वादों को शामिल किया है, जो पूरे किए जा सकें। बीजेपी का घोषणा पत्र अर्थव्यवस्था, विकास, समृद्ध भारत, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों पर केंद्रित हैं।
मोदी की गारंटी ही गारंटी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने घोषणा पत्र (BJP Manifesto 2024) जारी करते हुए कहा कि, बीजेपी गरीब, युवा, अन्नदाता व नारीशक्ति को लेकर आगे बढ़ रही है। पार्टी ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। लोकसभा चुनाव-2024 के संकल्प पत्र के विमोचन के मौके पर पीएम मोदी ने अलग-अलग वर्ग और क्षेत्र के लोगों को मंच पर बुलाकर संकल्प पत्र की पहली कॉपी सौंपी। ये वे लोग हैं जिन्हें मोदी सरकार (Modi government) की योजनाओं का लाभ मिल चुका है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपनी सरकार के पिछले 10 सालों में पूरे किये वादों का वीडियो भी जारी किया। पीएम मोदी ने कहा कि एक व्यक्ति, जो आज भरोसे का पर्याय बन चुका है। मोदी की गारंटी ही गारंटी पूरी होने की गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 5 साल भी सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण के होंगे, ये मोदी की गारंटी है।
पीएम मोदी ने गिनाईं बीजेपी सरकार की योजनाएं
संकल्प पत्र के विमोचन के मौके पर पीएम मोदी ने करीब 46 मिनट का भाषण दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, बीजेपी का संकल्प पत्र देश के युवाओं की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब हैं। उन्होंने आगे कहा कि तीसरे टर्म में हर वर्ग के बुजुर्गों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त दिया जाएगा। 70 साल की उम्र से ऊपर के हर वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का वादा किया। जनऔषधि केंद्रों का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले 5 सालों तक गरीबों को मिलने वाली मुफ्त राशन योजना (free ration scheme) जारी रहेगी। 3 लाख निराश्रित लोगों को मकान दिये जाएंगे। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं का खास ख्याल रखा है। पिछले 10 साल नारी को समर्पित रहे हैं और आने वाले पांच साल भी महिलाएं भागीदारी रहेंगी।
नतीजे आने के साथ ही घोषणाओं पर काम होगा शुरू
पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद से बीजेपी अपने 'संकल्प पत्र' पर काम शुरू कर देगी। बीजेपी सरकार ने 100 दिन की कार्ययोजना पर पहले ही काम शुरू हो चुका है। देश की जनता की महत्वाकांक्षा ही मोदी का मिशन है और ये मोदी की गारंटी है।
ये भी पढ़ें..