BJP candidates list in UP: बीजेपी ने यूपी में 7 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, करहल से अखिलेश के जीजा को बनाया उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार (24 अक्टूबर) को पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने 9 में से 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने मैनपुरी की करहल सीट से अनुजेश यादव को टिकट दिया है।
BJP candidates list in UP: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly by-election) के लिए गुरुवार (24 अक्टूबर) को पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने 9 में से 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी (BJP) ने मैनपुरी की करहल सीट (Karhal seat of Mainpuri) से अनुजेश यादव (Anujesh Yadav) को टिकट दिया है। अनुजेश सांसद धर्मेंद्र यादव (MP Dharmendra Yadav) के सगे और अखिलेश यादव के रिश्ते में बहनोई लगते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने करहल सीट (karhal seat) से इस्तीफा दिया था। वहीं अब इस सीट पर बीजेपी (BJP) ने उनके बहनोई अनुजेश यादव (Anujesh Yadav) को टिकट दिया है।
2 सीटों पर अभी नहीं किया उम्मीदवार का ऐलान
बीजेपी ने कटेहरी से धर्मराज निषाद (Katehari to Dharamraj Nishad), कुंदरकी (Kundarki) से रामवीर सिंह ठाकुर (Ramveer Singh Thakur), खैर सीट से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, गाजियाबाद सीट से संजीव शर्मा, मझवां सीट से सुचिस्मिता मौर्य को को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी ने कानपुर की सीसामऊ और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से अभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक, सीसामऊ सीट से अभी प्रत्याशी का नाम तय नहीं हो पाया है। यहां सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर गठबंधन के तहत रालोद अपना प्रत्याशी उतार सकती है।
7 प्रत्याशियों में सभी कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल
बीजेपी (BJP) ने यूपी में 7 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है, उनमें 4 प्रत्याशी ओबीसी के है। जबकि एक दलित और दो सामान्य वर्ग से हैं। अगड़ी जातियों में एक ब्राह्मण- संजीव शर्मा और एक ठाकुर- रामवीर सिंह को टिकट दिया गया है। जबकि पिछड़ी जातियों में एक कुर्मी- दीपक पटेल, एक मौर्य- सुचिस्मिता मौर्य, एक यादव- अनुजेश यादव और एक निषाद- धर्मराज निषाद को चुनावी मैदान में उतारा है। एससी कैटेगरी के लिए आरक्षित खैर सीट से वाल्मीकि समाज के सुरेंद्र दिलेर को टिकट दिया है।