Atiq Ahmad: माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपियों की पेशी आज

सुरक्षा के मद्देनज़र बुधवार यानि 25 अक्टूबर को तीनों आरोपियों की एकबार फिर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी। तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जिला कारागार से बंद है।

Atiq Ahmad: माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपियों की पेशी आज

Atiq Ahmad: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपियों की आज पेशी है। सुरक्षा के मद्देनज़र बुधवार यानि 25 अक्टूबर को तीनों आरोपियों की एकबार फिर वीडियो कॉफ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए पेशी होगी। तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद है, वहीं से उनकी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराई जाएगी। प्रयागराज के जिला संतोष राय की कोर्ट एसआईटी (SIT) की चार्जशीट के आधार पर आरोप तय करेगी।

आरोपियों पर अब तक नहीं तय हुए आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम पुलिस कस्टडी में हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ अब तक चार्ज फ्रेम नहीं हो सका है। वहीं इस चर्चित हत्याकांड की जांच करने वाली एसआईटी कई माह पहले ही प्रयागराज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसके बावजूद कोर्ट में तीनों आरोपियों पर अब तक आरोप तय नहीं हो पाए हैं। 

पुलिस कस्टडी में हुई थी दोनों की हत्या

बता दें कि इस साल 15 अप्रैल को पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल टेस्ट के लिए काल्विन अस्पताल लेकर पहुंची थी। इसी दौरान मीडिया का फर्जी आईडी कार्ड लगाकर तीनों शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरूण मौर्य अतीक के पास पहुंचे और अस्पताल परिसर में ताबड़तोड़ कई गोलियां मारकर दोनों की हत्या कर दी थी। अतीक और अशरफ की हत्या पुलिस कस्टडी में हुई थी। 

12 अक्टूबर को हुई थी पिछली सुनवाई

फिलहाल अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपी शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरूण मौर्य तीनों प्रतापगढ़ की जेल में बंद हैं। तीनों पर एसआईटी की चार्जशीट के आधार पर आरोप तय होंगे। मामले में पिछली सुनवाई 12 अक्टूबर को हुई थी, लेकिन उस दिन भी तीनों पर आरोप तय नहीं हो पाए थे।