Arunachal News: केंद्र ने अरुणाचल में 118.50 करोड़ रुपये की 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सेतु बंधन योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश में 118.50 करोड़ रुपये की सात पुल परियोजनाओं के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
Arunachal News: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सेतु बंधन योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश में 118.50 करोड़ रुपये की सात पुल परियोजनाओं के निर्माण को मंजूरी दे दी है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गुरुवार को कहा कि ये परियोजनाएं कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी और सभी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी।
उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की देश की प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं।स्वीकृत पुल चार प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग 313 पर दो पुल और एक स्टील मिश्रित पुल हैं।
Bridging gaps in connectivity through Setu Bandhan Scheme has been possible, thanks to unwavering commitment of Hon PM Shri @narendramodi ji to all round development of Arunachal Pradesh. New bridges will improve our people's ease of living and give a boost to local economy too.… pic.twitter.com/lzaxBtom7h — Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) October 12, 2023
बाद में मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा : "अरुणाचल प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए नरेंद्र मोदी की अटूट प्रतिबद्धता के कारण सेतु बंधन योजना के माध्यम से कनेक्टिविटी में अंतराल को पाटना संभव हो सका है। नए पुल हमारे लोगों की सुविधा में सुधार करेंगे और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।”