CJI and CM in Prayagraj : राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का उद्घाटन करने कल प्रयागराज आएंगे CM योगी और चंद्रचूण
समारोह में डीवाई चंद्रचूड़ और मनोज मिश्रा के अलावा सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट के कई अन्य जस्टिस भी शामिल होंगे।
CJI and CM in Prayagraj : कल 16 फरवरी को कुंभ नगरी प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, डी. वाई. चंद्रचूण का आगमन होगा। दरअसल कल 16 फरवरी को प्रयागराज में बन रही डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का उद्घाटन समारोह है। जिसमें चीफ जस्टिस को मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया है, जबकि सुप्रीम कोर्ट के ही जस्टिस मनोज मिश्र इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। समारोह में डीवाई चंद्रचूड़ और मनोज मिश्रा के अलावा सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट के कई अन्य जस्टिस भी शामिल होंगे।
अरुण भंसाली करेंगे अध्यक्षता
इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिज अरुण भंसाली करेंगे। गौरतलब हो कि भंसाली विधि विश्वविद्यालय के चांसलर भी हैं। एडीएम सिटी मदन कुमार के मुताबिक, आज कार्यक्रम के लिए मिनट-टू-मिनट जारी होगा। जिसके लिए तैयारी भी पूरी हो चुकी है। इस कार्यक्रम में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।
मुख्य न्यायाधीश करेंगे उद्घाटन
विधि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कार्यक्रम का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। इसमें शाम 4.15 बजे से 4.30 बजे के बीच अतिथि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद 4.30 बजे से 4.35 बजे तक दीप प्रज्जवल होना है। इसके ठीक बाद विधि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. उषा टंडन अतिथियों का स्वागत करेंगी। 4.45 बजे से 4.55 बजे तक बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा और यूपी के एडवोकेट जनरल अजय कुमार मिश्र का संबोधन होगा। 4.55 बजे से पांच बजे तक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुण भंसाली संबोधित करेंगे। शाम 5.05 बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन होगा। 5.20 बजे से 5.35 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ विधि विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे।
सीएम योगी जा सकते हैं माघमेला
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कल प्रयागराज पहुंचेंगे, सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम के बाद सीएम योगी संगम में चल रहे माघ मेला क्षेत्र भी पहुंच सकते हैं। हालांकि इसका अभी अलग से कोई प्रोटोकाल नहीं जारी किया गया है। लेकिन अफसरों की तरफ से इसकी तैयारी की जा रही है।