CM Mohan Yadav Delhi visit : मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव पहुंचे संसद भवन, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नई दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
CM Mohan Yadav Delhi visit : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नई दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव संसद भवन पहुंच गए हैं।
जेपी नड्डा से भी कर सकते हैं मुलाकात
यादव संसद भवन परिसर स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि अपने दिल्ली दौरे के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं।
नोट- यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।